कैमूर: मोहनिया नगर में अतिक्रमण से आये दिन समस्या खड़ी हो रही है. सड़क पर दुकान और वाहनों लगाने के कारण होने वाला विवाद अब हिंसक रूप लेने लगा है. मंगलवार को चांदनी चौक से उत्तर सड़क पर खड़ी एक कार में टेम्पो की टक्कर के बाद हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते चांदनी चौक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस मारपीट में 16 लोग घायल हुए हैं. जिसमें गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर किया गया है. जिसमें 4 की हालत गंभीर है.
कार में टेंपो की टक्कर के बाद दोनों पक्ष की तरफ से दर्जनों लोग हाथ में लाठी, डंडा और हॉकी स्टिक लिए एक दूसरे पर प्रहार करते नजर आए. इस दौरान बीच-बचाव करने वाले लोगों को भी गंभीर चोट आई है. इस मारपीट में 16 लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर किया गया है. जिसमें 4 की हालत गंभीर है. अन्य घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में चल रहा है.
जमकर चले लाठी-डंडे
दोनों पक्षों की ओर से अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदनी चौक से उत्तर मोहनियां थाना क्षेत्र के तुर्कवलिया ग्राम निवासी अरुण प्रसाद गुप्ता की मिठाई की दुकान है. मंगलवार को अरुण प्रसाद गुप्ता की स्कॉर्पियो उनकी दुकान के सामने खड़ी थी. इसी बीच एक टेंपो ने उनके कार में टक्कर मार दी. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते मामला हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्ष से दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर गए. जिसे देखकर लोग भागने लगे. कुछ लोग बीच बचाव करने का प्रयास किये, उन्हें भी गंभीर चोट आई है.
ये हैं मारपीट में घायल लोग
मारपीट में घायल हुए 16 लोग में मोहनियां थाना क्षेत्र के तुर्कवलिया ग्राम निवासी सुनील कुमार गुप्ता, अरुण प्रसाद गुप्ता, मोहित कुमार, पंकज कुमार, विनय कुमार, छठू साह, सुधीर कुमार गुप्ता, सतीश कुमार और कोचस थाना के एकौनी ग्राम निवासी विनय कुमार गुप्ता, स्तुवरगंज वार्ड संख्या सात निवासी सफी आलम राइन, मुख्तार राइन, अख्तर राइन, अलीशेर राइन, मोहम्मद जसीमुद्दीन राइन,सुहैल तनवीर और सरफुद्दीन राइन का नाम शामिल है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मोहनियां के डीएसपी रघुनाथ सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एसआई राजीव कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद जाकर मामला शांत हुआ. सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल मोहनियां में इलाज के लिए पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल सुहैल तनवीर, सरफुद्दीन राइन, मुख्तार राइन,सफी आलम राइन, अख्तर राइन, अलीशेर राइन, मो. जसीमुद्दिन, मोहित कुमार, सुधीर कुमार गुप्ता, वरुण प्रसाद गुप्ता,पंकज कुमार और अरुण प्रसाद गुप्ता को बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया. घायलों की स्थिति की जानकारी लेने के लिए मोहनियां के प्रभारी थानाध्यक्ष दो पदाधिकारियों के साथ वाराणसी पहुंचे.