कैमूर-(भभुआ): अधौरा की पहाड़ी में मिले सात महीने के अनाथ को 'नाथ' मिल गया है. सीतामढ़ी के रहने वाले दंपति ने उसे गोद लिया. इस मौके पर दंपति के चहरे पर खुशी के आंसू आ गए.
यह भी पढ़ें: रूपेश सिंह हत्याकांड: आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
जख्मी हालत में पाया गया था मृत्युंजय
बता दें कि जिले के अधौरा की पहड़ी से 25 जुलाई को एक अनाथ बच्चा जख्मी हालत में मिला था. जिसे भभुआ के दत्तक ग्रहण संस्थान में लाया गया था. जहां उसे मृत्युंजय नाम दिया गया. वहीं, उस अनाथ बच्चा मृतुन्जय का पालन-पोषण हो रहा था. जिसे शनिवार को सीतामढ़ी के नंदलाल और सुमित्रा देवी ने गोद लिया.
कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद बाल संरक्षक इकाई के सहायक निर्देशक अंजलि ने उक्त दंपति को बच्चे को सौंपा.