कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के खरिगांवा चौक पर इन दिनो बंदरों का आतंक बढ़ा हुआ है. बंदर घर घुसकर सामानों को बर्बाद कर रहे हैं. वहीं, कई बंदर राह चलते लोगों को घायल भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें:रांची में लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में टली सुनवाई, 5 मार्च को अगली सुनवाई
स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि बंदरों का आंतक इन दिनों बढ़ गया है. बंदर छत पर टंगे कपड़े और रखे सामान को उठाकर ले जा रहे हैं. वहीं, कई बंदरों ने आसपास के बच्चों को अपना निशाना भी बनाया है. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि इसकी सूचना वन विभाग को भी दी जा चुकी है. लेकिन वन विभाग अबतक उदासीन बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:खतरे में मोक्षदायिनी फल्गु , शव दाह और नाले का गंदा पानी कर रहा नदी को प्रदूषित
वहीं, मामले में वन विभाग चैनपुर के रेंज अफसर अरुण प्रसाद ने बताया कि कुछ पंचायतों से इस तरह की शिकायत मिली है. विभाग द्वारा रेसक्यू टीम भेज कर बंदरों को पकड़ने का कार्य किया जाएगा.