कैमूर: मुंडेश्वरी धाम में शनिवार को निर्माण कार्य के खिलाफ दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन पर बैठे दुकानदारों का कहना है कि वो लगभग 30-40 वर्षों से मां मुंडेश्वरी धाम में दुकान लगाकर परिवार चला रहे हैं. लेकिन प्रशासन सभी दुकान को जल जीवन हरियाली के नाम पर हटा रही है. फॉरेस्ट विभाग की तरफ से निर्माण कार्य किया जा रहा है.
दुकानदारों ने कहा कि जिलाधिकारी ने दुकान के लिए जगह देने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन जगह की कम के कारण बहुत सारी दुकान नहीं लगायी जा सकी है. प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने मांग की है कि उनके दुकान को पुराने जगह पर व्यवस्थित कराया जाए. प्रशासन पुराने जगह पर फिर से दुकान लगाने की अनुमति दे. स्थानीय दुकानदार काम रोकने के लिए जिद पर अड़े हुए है. प्रदर्शन में लगभग 200 से अधिक दुकानदार उपस्थित थे.
100 दुकानदारों को उपलब्ध कराया गया है जगह
प्रदर्शन के दौरान डीएफओ विकास अहलावत मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बता दें कि बिहार सरकार और वन विभाग मुंडेश्वरी में विकास कार्य कर रहा है. बिहार सरकार ने मुंडेश्वरी में झूला लगाने का आदेश दिया है. जिला प्रशासन की तरफ से करीब 100 दुकानदारों के लिए जगह उपलब्ध कराया गया है. लेकिन अन्य दुकानदार मुंडेश्वरी में काम का विरोध कर रहे हैं.