कैमूरः जिले में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच राहत भरी खबर आई है. 17 पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिलें में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलें है. 30 पॉजिटिव मरीजों में से 9 को ANMCH गया ईलाज के लिए भेजा गया है. शेष 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 17 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
डीएम ने बताया कि सभी 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का तीसरा सैंपल भेज जांच के लिए भेजा गया है. तीसरा रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को 21 दिनों के लिए होम क्वॉरेंनटाइन किया जाएगा. बता दें कि कैमूर पुलिस के 5 जवानों का पहला रिपोर्ट पॉजिटिव मिला था जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. हालांकि, रिपोर्ट नेगेटिव आने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
लॉक डाउन का हो रहा सख्ती से पालन
डीएम डॉ.नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना को लेकर काफी मुस्तैद है. लोगो को जागरुक करने के साथ कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए सख्ती से लॉक डाउन के नियमों का पालन किया जा रहा है. लोगो से लगातार सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील की जा रही है. यदि सभी 17 मरीजों का यदि तीसरा रिपोर्ट नेगेटिव आता है तो यह जिलें के कोरोना फाइटर के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.