कैमूर(भभुआ): सबार में हुए डबल मर्डर का 72 घंटे के अंदर एसपी राकेश कुमार ने खुलासा कर दिया है. एसपी ने कहा कि पूर्व के हत्या का बदला लेने के लिए डबल मर्डर हुआ. राकेश सिंह उर्फ तिरपन सिंह की हत्या के लिए रोहतास से आए शूटर से पांच लाख रुपए की डील हुई थी. अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि तीन लोग अभी भी फरार हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, पांच गोली और 9 मोबाइल बरामद हुआ है.
पढ़ें:कैमूर के सबार में डबल मर्डर, एएसपी ने किया अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा
दो लोगों हुई थी हत्या
दरअसल, 6 अप्रैल के शाम 7 बजे करमचट थाना के सबार में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने राकेश सिंह उर्फ तिरपन सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें राकेश सिंह के साथ खड़े राम प्यारे दुबे को भी गोली लग गई थी. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
पढ़ें: कैमूर: जैतपुर में गल्ला व्यवसायी के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
दो शूटर गिरफ्तार, भेजा जेल
वहीं, एसपी ने बताया कि पूर्व के हत्या के विवाद को लेकर घटना हुई. जिसमें दो लोगों को मौतर के घाट उतार दिया गया था. 10 आरोपियों में से 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है अभी भी 3 अपराधी फरार हैं. जिसे लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना में प्रयुक्त तीन हथियार में से 1 बरामद हुआ है और 2 की तलाश जारी है. रोहतास के शूटर उत्तम कुमार सिंह और मृत्युंजय मिश्रा दोनों चेनारी का रहने वाला है. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे जेल भेज दिया गया है.