ETV Bharat / state

कैमूर: लागत 1 करोड़ 30 लाख, 4 साल से बिन शिक्षक चल रहा स्कूल - शिक्षा विभाग की लापरवाही

मध्य विद्यालय नोनार के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें इस विद्यालय का प्रभारी बनाया गया है. 2015 में जब क्लास 9 में नामांकन शुरू किया गया तो करीब 40 छात्रों ने एडमिशन लिया, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति न होने से सभी छात्र विद्यालय छोड़ दिया.

kaimur
kaimur
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 2:48 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:54 PM IST

कैमूर: बिहार सरकार शिक्षा में सुधार के लाखों दावे क्यों न कर लें, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिलें के रामगढ़ स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से भवन निर्माण का कार्य तो कर दिया गया, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी आज तक इस स्कूल में एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई. ऐसे में 'कैसे पढ़ेगा बिहार और कैसे बढ़ेगा बिहार' इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

kaimur
स्कूल का ताला खोलती छात्रा

खुद से पढ़ाई करने पर मजबूर हैं छात्रा
बता दें कि इस विद्यालय में वर्तमान में क्लास 9 में 4 छात्रा है, जबकि क्लास 10 में 3 है. विद्यालय में पढ़ाई 2015 से शुरू हुई और आजतक एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो पाई है. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि इस विद्यालय कि छात्राएं खुद अपने भवन का ताला खोलती है और फिर स्मार्ट क्लास में जाकर खुद से पढ़ाई करती है. विद्यालय के बच्चें ही गुरुजी है और छात्र भी है. छात्रा शहजादी और शबनम खातून ने बताया कि वे स्कूल में खुद से स्मार्ट क्लास चलाती है और पढ़ाई करती है. उन्होंने बताया कि अगर शिक्षक होते तो पढ़ाई अच्छे से हो पाता, लेकिन कोई शिक्षक नहीं है. इसलिए खुद से पढ़ाई करने पर मजबूर है.

स्कूल में शिक्षक नहीं होने से छात्राएं परेशान

'शिक्षक नहीं होने से छात्राओं ने छोड़ा विद्यालय'
मध्य विद्यालय नोनार के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें इस विद्यालय का प्रभारी बनाया गया है. 2015 में जब क्लास 9 में नामांकन शुरू किया गया तो करीब 40 छात्रों ने एडमिशन लिया, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति न होने से सभी छात्र विद्यालय छोड़ दिया. मध्य विद्यालय के शिक्षक अजित सिंह ने बताया कि 1 करोड़ 30 लाख की लागत से जब गांव में 10+2 के लिए विद्यालय का भवन बनकर तैयार हुआ तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति न होने के कारण बच्चें दूसरे जगह चले गए.

kaimur
स्मार्ट क्लास में पढ़ती हैं छात्राएं

शिक्षा के प्रति सरकार गंभीर नहीं
शिक्षा विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रोहित चौरसिया ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नही थी कि विद्यालय में शिक्षक नहीं है उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. ऐसे में कहीं न कहीं यह सवाल खड़ा होता है कि क्या सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर है या बिल्डिंग बनाकर खानापूर्ति और पेपरवर्क कर रही है.

कैमूर: बिहार सरकार शिक्षा में सुधार के लाखों दावे क्यों न कर लें, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिलें के रामगढ़ स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से भवन निर्माण का कार्य तो कर दिया गया, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी आज तक इस स्कूल में एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई. ऐसे में 'कैसे पढ़ेगा बिहार और कैसे बढ़ेगा बिहार' इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

kaimur
स्कूल का ताला खोलती छात्रा

खुद से पढ़ाई करने पर मजबूर हैं छात्रा
बता दें कि इस विद्यालय में वर्तमान में क्लास 9 में 4 छात्रा है, जबकि क्लास 10 में 3 है. विद्यालय में पढ़ाई 2015 से शुरू हुई और आजतक एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो पाई है. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि इस विद्यालय कि छात्राएं खुद अपने भवन का ताला खोलती है और फिर स्मार्ट क्लास में जाकर खुद से पढ़ाई करती है. विद्यालय के बच्चें ही गुरुजी है और छात्र भी है. छात्रा शहजादी और शबनम खातून ने बताया कि वे स्कूल में खुद से स्मार्ट क्लास चलाती है और पढ़ाई करती है. उन्होंने बताया कि अगर शिक्षक होते तो पढ़ाई अच्छे से हो पाता, लेकिन कोई शिक्षक नहीं है. इसलिए खुद से पढ़ाई करने पर मजबूर है.

स्कूल में शिक्षक नहीं होने से छात्राएं परेशान

'शिक्षक नहीं होने से छात्राओं ने छोड़ा विद्यालय'
मध्य विद्यालय नोनार के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें इस विद्यालय का प्रभारी बनाया गया है. 2015 में जब क्लास 9 में नामांकन शुरू किया गया तो करीब 40 छात्रों ने एडमिशन लिया, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति न होने से सभी छात्र विद्यालय छोड़ दिया. मध्य विद्यालय के शिक्षक अजित सिंह ने बताया कि 1 करोड़ 30 लाख की लागत से जब गांव में 10+2 के लिए विद्यालय का भवन बनकर तैयार हुआ तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति न होने के कारण बच्चें दूसरे जगह चले गए.

kaimur
स्मार्ट क्लास में पढ़ती हैं छात्राएं

शिक्षा के प्रति सरकार गंभीर नहीं
शिक्षा विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रोहित चौरसिया ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नही थी कि विद्यालय में शिक्षक नहीं है उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. ऐसे में कहीं न कहीं यह सवाल खड़ा होता है कि क्या सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर है या बिल्डिंग बनाकर खानापूर्ति और पेपरवर्क कर रही है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.