कैमूर (भभुआ): बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न हो गया है, लेकिन अभी भी हारे प्रत्याशी अपने विरोधी समर्थकों के खिलाफ मुसीबत बने हुए हैं. ताजा मामला कैमूर जिले के भभुअ प्रखंड का है. यहां सरपंच चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी ने मनमाने ढ़ंग से गांव में पानी निकासी के रास्ते को बंद कर (Sarpanch Election Loser Stopped Water Drainage ) दिया. जिससे गांव में अब जलजमाव की समस्या हो गयी है. अब थक हारकर ग्रामीणों ने समस्या के निदान के लिए कैमूर जिलाधिकारी से गुहार लगायी है.
इसे भी पढ़ें : तारिक अनवर का दावा- 'लालू यादव चाहते हैं इसलिए विधान परिषद चुनाव राजद और कांग्रेस मिलकर लड़ेगी'
मामला भभुआ प्रखण्ड के डिहरा गांव का है. डिहरा के वार्ड नम्बर-11 से हारे प्रत्याशी भगवान साह ने गांव से पानी की निकासी का रास्ता जबरन अवरुद्ध कर दिया है. जिससे गांव में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इतना ही नहीं हारे प्रत्यशी मुखिया सरपंच समेत जनप्रतिनधियों की अपील के बावजूद अपनी हठधर्मिता पर उतारू हैं. जिससे गांव वालों का जीवन नारकीय हो गया है.
अब थक हारकर ग्रामीणों ने कैमूर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. सैंकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय भभुआ पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि डिहरा पंचायत का वार्ड नम्बर-11 जो इटाढ़ी गांव अंतर्गत आता है. पंचायत चुनाव में टाढ़ी निवासी भगवान साह ने सरपंच का चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें हार का सामान करना पड़ा था. जिसके बाद सरपंच प्रत्याशी ने वार्ड नम्बर 11 का जल निकासी का रास्ता अवरुद्ध कर दिया, जिससे गली में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने से अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव में सीट शेयरिंग पर उलझी एनडीए, BJP-JDU आमने सामने, वीआईपी- हम भी दिखा रही दम
वहीं, वार्ड 10 के पंच गुलाम शाह का कहना है कि, एक माह का समय हो गया है, लेकिन पानी की निकासी बंद है. अपनी समस्या को लेकर जब थाना गए तो थानाध्यक्ष ने हमें कैमूर जिलाधिकारी के पास भेज दिया. डीएम से गुहार लगाते हुए मांग की है कि, यथाशीघ्र पानी की निकासी की व्यवस्था कराई जाए, नहीं तो एक तो तेजी से कोरोना महामारी फैल रही है. ऐसा ना हो कि हमारे गांव में गंदे पानी के जलजमाव से कोई और बीमारी फैल जाए.
ये भी पढ़ें- MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP