कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम औसान के निवासी एक आरपीएफ जवान अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान पीपल का पेड़ उनके के ऊपर गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना मृतक जवान की पहचान सत्यनारायण सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार सिंह के रूप में की गई हैं.
आरपीएफ जवान की ऊपर गिरा पेड़
रमेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के मुगलसराय मानसनगर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर कॉन्स्टेबल के रूप में कार्यरत थे. वह छुट्टी लेकर अपने घर ग्राम औसान आए हुए थे. सोमवार को ड्यूटी जॉइन करने के लिए वह अपने घर से 5:00 बजे शाम के करीब निकले. वहीं धरौली उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर को क्रॉस करते ही धरौली बॉर्डर से लगभग 100 मीटर आगे एक पीपल के पेड़ का टहनी अचानक टूटकर उनके ऊपर गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
इलाज के दौरान मौत
स्थानीय लोगों ने उनके जेब में पड़े आई कार्ड और घर के नंबर पर तत्काल सूचना दी. इस घटना के बाद ग्राम मदुरना के निवासी उनके रिश्तेदार प्रभु नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें तत्काल चंदौली पंडित कमलापति त्रिपाठी सदर अस्पताल में ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद इसकी सूचना मुगलसराय आरपीएफ पुलिस को दी गई. इस मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर पीएन सिंह संजय और अन्य पुलिस बलों ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद शव को सुरक्षित आरपीएफ के पुलिस बल और इंस्पेक्टर पीएन सिंह संजय के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया गया.