कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में एनएच-2 पर यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलट गई. इस हादसे (Road Accident) में बस में सवार दस लोग घायल हो गए. रोडवेज बस सासाराम से यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए जा रही थी.
ये भी पढ़ें- कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत
घायलों में सभी महिला और पुरुष कैमूर, रोहतास और यूपी के मैनपुरी, चुनार मिर्जापुर के बताए जा रहे हैं. यात्रियों से भरी बस पलटने के बाद कुछ देर के लिए एनएच-2 पर जाम की स्थिति बन गई और आवागमन बाधित हो गया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस और एनएचआई विभाग ने सभी घायलों को एंबुलेंस से दुर्गावती के पीएचसी पहुंचाया. सड़क को वन-वे कर जाम को खुलवाया. मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- कैमूर: पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, पति-पत्नी समेत 3 की मौत
मौके पर मौजूद मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि यात्रियों से भरी बस सासाराम से वाराणसी के लिए जा रही थी, जो बीच रास्ते में पलट गई. इस घटना में 5 लोगों से अधिक घायल हुए हैं, सभी घायलों का पीएचसी में इलाज किया जा रहा है.
घटना के संबंध में पीएचसी डॉक्टर हारुन अंसारी ने बताया कि एनएच-2 पर यात्रियों से भरी बस पलटी है, जिनमें 10 लोग घायल हुए हैं. पीएचसी में सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है. दो लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.