कैमूर(मोहनिया): जिले की मोहनिया पुलिस ने एक सड़क लुटेरा गिरोह का उद्भेदन करते हुए 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट की एक बाइक और 17 हजार रुपए बरामद किए हैं. गिरोह का मुखिया और इस लूट का मास्टरमाइंड एक मूकबधिर है.
5 लुटेरे गिरफ्तार
गिरोह के मुखिया का नाम सुनील शेट्टी है, जो न बोल न सुन सकता है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बीते 14 जून को एनएच 2 पर इस गिरोह ने पहले शराब का सेवन किया. बाद में मुठानी के पास बाइक से अपने घर जा रहे जयराम नामक युवक का कार से पीछा किया. फिर बाइक, 17 हजार रुपये और सोने का चैन लूटकर वहां से फरार हो गए. वहीं मोहनियां थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोबाइल ट्रैक कर 6 में से 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक लुटेरा अभी भी फरार है.
लखनऊ में करते थे काम
गिरफ्तारी के बाद पुलिस से पूछताछ के क्रम में लुटेरों ने बताया कि सभी लखनऊ में ड्राइवर का काम करते थे. लॉकडाउन में घर आए हुए थे. इसी बीच गांव के कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से संपर्क में आने के बाद लूट की घटना को अंजाम देने लगे.
खंगाला जा रहा सभी का आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया की गिरोह में शामिल एक युवक मर्डर केस में जबकि अन्य कई दूसरे कांड में जेल जा चुका है. गिरफ्तार सभी युवक रोहतास जिले के कोचस और दिनारा थाना क्षेत्र का है. पुलिस सभी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही रोहतास पुलिस से संपर्क किया जा रहा है.