ETV Bharat / state

निर्माण होने के एक महीने बाद ही टूटने लगी सड़क, ग्रामीणों ने धांधली का लगाया आरोप

कैमूर के भभुआ में बनी सडक एक महीने के अंदर ही जगह-जगह से टूटने लगी है. बारिश के मौसम में सडक पर घास निकलने लगी है. जिसकी वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं.

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:14 PM IST

Road construction negligence
सड़क निर्माण हुई लापरवाही

कैमूर (भभुआ): बिहार के खनन मंत्री बृज किशोर बिंद के गांव में बनी सड़क एक महीने भी टिक नहीं पाई. बारिश का मौसम आते ही यह सड़क पानी में मिल गई. सड़क जगह-जगह से टूटने लगी और बीच रास्ते में घास निकलने लगी हैं. जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में धांधली हुई है. उन्होंने सड़क कार्य में मंत्री पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है.

सड़क निर्माण में हुई लापरवाही
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सड़क निर्माण कराया गया है जिसकी क्वॉलिटी खराब है. ऐसे में लोग आए दिन परेशानी का सामना कर रहे हैं. ग्रामीणों ने सरकार से दोबारा सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सड़क को बने सिर्फ एक महीने ही हुए हैं और यह टूटने लगी. वहीं, जब मंत्री के ही गांव के सडक निर्माण में विभाग की ओर से अनियमितता बरती जा रही है तो और गांव के सड़क का क्या हाल होगा इसका भगवान ही मालिक है. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के कार्यापालक अभियंता को लिखित आवेदन देने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

पूरा मामला
बता दें कि चैनपुर विधायक और बिहार सरकार में मंत्री बृज किशोर बिंद के गांव भगवानपुर के जैतपुर खुर्द गांव में 15 सालों से सडक का मरम्मत नहीं हो रहा था. ग्रामीणों की ओर से कई बार गुहार लगाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य तो हुआ. लेकिन एक महीने के अंदर ही सडक टूटने लगी है. जिसकी वजह से ग्रामीणों में मत्री के खिलाफ नाराजगी है.

कैमूर (भभुआ): बिहार के खनन मंत्री बृज किशोर बिंद के गांव में बनी सड़क एक महीने भी टिक नहीं पाई. बारिश का मौसम आते ही यह सड़क पानी में मिल गई. सड़क जगह-जगह से टूटने लगी और बीच रास्ते में घास निकलने लगी हैं. जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में धांधली हुई है. उन्होंने सड़क कार्य में मंत्री पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है.

सड़क निर्माण में हुई लापरवाही
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सड़क निर्माण कराया गया है जिसकी क्वॉलिटी खराब है. ऐसे में लोग आए दिन परेशानी का सामना कर रहे हैं. ग्रामीणों ने सरकार से दोबारा सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सड़क को बने सिर्फ एक महीने ही हुए हैं और यह टूटने लगी. वहीं, जब मंत्री के ही गांव के सडक निर्माण में विभाग की ओर से अनियमितता बरती जा रही है तो और गांव के सड़क का क्या हाल होगा इसका भगवान ही मालिक है. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के कार्यापालक अभियंता को लिखित आवेदन देने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

पूरा मामला
बता दें कि चैनपुर विधायक और बिहार सरकार में मंत्री बृज किशोर बिंद के गांव भगवानपुर के जैतपुर खुर्द गांव में 15 सालों से सडक का मरम्मत नहीं हो रहा था. ग्रामीणों की ओर से कई बार गुहार लगाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य तो हुआ. लेकिन एक महीने के अंदर ही सडक टूटने लगी है. जिसकी वजह से ग्रामीणों में मत्री के खिलाफ नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.