कैमूर(भभुआ): कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की रीजनल डिप्टी डायरेक्टर निहारिका शरण जिले में पहुंची. उन्होंने कैमूर भभुआ सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल में साफ सफाई, आउटडोर, इनडोर, लेवर रूम और ऑपरेशन थिएटर सहित कई वार्डों की स्थिति का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी समिट 2021 का डिप्टी CM ने किया उद्घाटन, कहा- कमियों को किया जाएगा दुरुस्त
स्वास्थ्य विभाग के रीजनल डिप्टी डाईरेक्टर निहारिका शरण की जांच से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में साफ-सफाई सहित कई मामले को सही करने की कोशिश की गई.
पाई गई कई कमियां
इस निरीक्षण के बाद निहारिका शरण ने कहा कि जांच के दौरान अस्पताल में कई कमियां पाई गईं. उसे जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश दिया गया है. अगर जल्द स्थिति को सुधारा नहीं गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी.