ETV Bharat / state

कैमूर: राशन डीलर एसोसिएशन ने किया हड़ताल, 50 लाख की बीमा कवरेज की मांग

कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में सभी राशन विक्रेता डीलर हड़ताल पर चले गए हैं. दरअसल इनकी मांग की है कि प्रत्येक डीलर को 50 लाख की बीमा कवरेज और खुद का अंगूठा लगाकर लाभुकोंं को राशन देने की अनुमती दी जाए.

etv bharat
राशन डीलर एसोसिएशन ने किया हड़ताल.
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 6:50 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में राशन विक्रेता डीलरों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए राशन वितरण से इनकार कर दिया है. दरअसल इनकी मांग है कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से राज्य सरकार से प्रत्येक डीलर को 50 लाख की बीमा कवरेज दें. बुधवार दोपहर प्रखंड राशन डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष रामप्यारे सिंह सहित मौके पर मौजूद अन्य डीलर विजय चौरसिया, मन्ना खान, बब्बन सिंह, असलम अंसारी, अरविंद सिंह, कन्हैया उपाध्याय, शंभू राम सहित अन्य डीलर हड़ताल पर चले गए.

डीलर खुद का अंगूठा लगाकार दे लाभुकों को राशन
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष रामप्यारे सिंह के द्वारा बताया गया कि लाभुकों के द्वारा बार-बार पाॅस मशीन पर अंगूठे का निशान लगाने को लेकर संक्रमण फैलने की आशंका है. इसलिए डिलरों के द्वारा मांग किया गया है कि लाभुकों के बीच राशन वितरण करने के दौरान एकमात्र डीलर खुद का अंगूठे के निशान लगाकर लाभुकों को राशन दे सके ऐसी व्यवस्था की जाए, लेकिन इस पर राज्य सरकार के द्वारा सुनवाई नहीं की गई.

etv bharat
राशन डीलर एसोसिएशन ने किया हड़ताल.

डीलरों को मिले 50 लाख रुपये की बीमा कवरेज
रामप्यारे सिंह का कहना है कि न ही अन्य विभागों की तरह राशन डीलरों को बीमा कवरेज की सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि डीलरों को 50 लाख रुपए का बीमा कवरेज के साथ ही पाॅस मशीन पर राशन डीलर का ही अंगूठे का निशान लगाकर लाभुकों के बीच राशन वितरण किया जाए. अगर ऐसी सुविधा नहीं मिलती है, तो हड़ताल नहीं तोड़ा जाएगा न ही राशन का वितरण किया जाएगा.

एसडीएम ने डीलरों से राशन बांटने के लिए किया आग्रह
इस संबंध में जानकारी लेने पर भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला के द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के आपदा को देखते हुए राशन डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमजान अंसारी के साथ बैठक करके बातचीत की गई है. रमजान अंसारी के द्वारा बताया गया है कि राज्य स्तर पर उनके द्वारा बातचीत किया जा रहा है. जल्द ही कोई निदान निकाला जाएगा, जबकि एसडीएम ने अपनी तरफ से सभी राशन डीलरों से यह अनुरोध किया है कि आपदा को देखते हुए लाभुकों के बीच राशन वितरण का कार्य बंद न किया जाए.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में राशन विक्रेता डीलरों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए राशन वितरण से इनकार कर दिया है. दरअसल इनकी मांग है कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से राज्य सरकार से प्रत्येक डीलर को 50 लाख की बीमा कवरेज दें. बुधवार दोपहर प्रखंड राशन डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष रामप्यारे सिंह सहित मौके पर मौजूद अन्य डीलर विजय चौरसिया, मन्ना खान, बब्बन सिंह, असलम अंसारी, अरविंद सिंह, कन्हैया उपाध्याय, शंभू राम सहित अन्य डीलर हड़ताल पर चले गए.

डीलर खुद का अंगूठा लगाकार दे लाभुकों को राशन
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष रामप्यारे सिंह के द्वारा बताया गया कि लाभुकों के द्वारा बार-बार पाॅस मशीन पर अंगूठे का निशान लगाने को लेकर संक्रमण फैलने की आशंका है. इसलिए डिलरों के द्वारा मांग किया गया है कि लाभुकों के बीच राशन वितरण करने के दौरान एकमात्र डीलर खुद का अंगूठे के निशान लगाकर लाभुकों को राशन दे सके ऐसी व्यवस्था की जाए, लेकिन इस पर राज्य सरकार के द्वारा सुनवाई नहीं की गई.

etv bharat
राशन डीलर एसोसिएशन ने किया हड़ताल.

डीलरों को मिले 50 लाख रुपये की बीमा कवरेज
रामप्यारे सिंह का कहना है कि न ही अन्य विभागों की तरह राशन डीलरों को बीमा कवरेज की सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि डीलरों को 50 लाख रुपए का बीमा कवरेज के साथ ही पाॅस मशीन पर राशन डीलर का ही अंगूठे का निशान लगाकर लाभुकों के बीच राशन वितरण किया जाए. अगर ऐसी सुविधा नहीं मिलती है, तो हड़ताल नहीं तोड़ा जाएगा न ही राशन का वितरण किया जाएगा.

एसडीएम ने डीलरों से राशन बांटने के लिए किया आग्रह
इस संबंध में जानकारी लेने पर भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला के द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के आपदा को देखते हुए राशन डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमजान अंसारी के साथ बैठक करके बातचीत की गई है. रमजान अंसारी के द्वारा बताया गया है कि राज्य स्तर पर उनके द्वारा बातचीत किया जा रहा है. जल्द ही कोई निदान निकाला जाएगा, जबकि एसडीएम ने अपनी तरफ से सभी राशन डीलरों से यह अनुरोध किया है कि आपदा को देखते हुए लाभुकों के बीच राशन वितरण का कार्य बंद न किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.