कैमूरः हथियार के साथ प्रेसवार्ता करने वाले पूर्व एमएलए और बक्सर से निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव फरार हो गए हैं. हिंसात्मक बयानबाजी के चलते पुलिस प्रशासन ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी. लेकिन पूर्व राजद विधायक फरार पाए गए. उनके घर छापेमारी करने एसडीएम भभुआ और एसडीपीओ भभुआ पूरे पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे थे. लेकिन उन्हें खाली हाथ वापस आना पड़ा।
उपेंद्र यादव के बयान का समर्थन कर पूर्व राजद विधायक रामचन्द्र यादव ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था, इसमें वो हथियार उठाकर कह रहे थे कि महागठबंधन के आदेश पर बंदूक चलाने को भी तैयार हैं. मीडिया में खबर आने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. भभुआ एसडीएम जे शुक्ला और एसडीपीओ अजय प्रसाद के नेतृत्व में रामचंद्र शुक्ल के घर में छापेमारी की. लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. वहीं, परिजनों से पूछताछ की गई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.
पूर्व राजद विधायक का बयान
बक्सर के निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने हाथों में हथियार लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा लोकतंत्र को बचाने के लिए अगर मुझे हथियार भी चलाना पड़े, तो पीछे नहीं हटूंगा. महागठबंधन के नेता अगुवाई करें, मैंने लोकतंत्र को बचाने के लिए हथियार उठा लिया है. इससे पहले मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रिजल्ट लूट की बात कहते हुए हिंसक बयान दिया था. उनके बयान के समर्थन में आज रामचंद्र यादव ने हथियार उठा लिया.
क्या बोले थे कुशवाहा?
रालोसपा प्रमुख ने कहा था कि पहले बूथ लूट होती थी. अब रिजल्ट लूट की तैयारी चल रही है. अगर रिजल्ट लूट की घटना हुई, तो महागठबंधन के नेताओं से आग्रह है कि हथियार भी उठाना हो तो उठा लें. बता दें कि इन बयानों के चलते बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है.