कैमूर: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर कैमूर के भभुआ पहुंचे. राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर जिले के सभी संवेदनशील जगहों और मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई थी. इस दौरान भभुआ के लिच्छवी भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव कार्यक्रम हुआ. राज्यपाल ने भी केंद्र की सभी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. मौके पर डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा भी मौजूद रहे.
गुलामी की मानसिकता को तोड़ने की शपथ: लिच्छवी भवन में लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सभी को गुलामी की मानसिकता को तोड़ने और कभी गुलामी नहीं करने का संकल्प दिलाया. राज्यपाल ने कहा कि आज हमारे देश की आजादी का 75 वर्ष पुरा हो चुका है, लेकिन आज भी लोग गुलामी की जंजीर से आजाद नहीं हो पाए हैं. लोग केवल नौकरी पाकर गुलामी करना चाहते हैं.
राज्यपाल ने पीएम मोदी की तारीफ की: महामहीम ने कहा कि अब हमें नौकरी देने वाला बनना है, न की नौकरी पाकर गुलाम बनना है. इसी गुलामी को तोड़ने के लिए शपथ ली गई है. कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा 24 हजार करोड़ की कई योजनाएं शुरू कर दी गई है. यहीं नहीं देश के 2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का भी नरेंद्र मोदी ने घोषणा किया है, इसके लिए हम सभी को संकल्प लेकर आगे बढ़ना पड़ेगा.
"जिस तरह भगवान बिरसा मुंडा और उनके साथ कई लोगों ने अपने देश के लिए बलिदान दिया, देश की आजादी के लिए कई लोगों ने संघर्ष किया. उसी संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए आज हम सबको मानसिक गुलामी से भी स्वतंत्रता पाने की जरूरत है. उसके बाद ही सब आत्म निर्भर बनेंगे."- राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार