ETV Bharat / state

कैमूर से टिकट दलाल गिरफ्तार, फरार चल रहा था तीन बार का वारंटी मुन्ना

बिहार के कैमूर में रेलवे टिकट दलाल गिरफ्तार किया गया है. उसे यूपी आरपीएफ ने मोहनिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. बताया गया कि वह तीन बार का फरार वारंटी था. पढ़ें रिपोर्ट..

कैमूर में टिकट दलाल गिरफ्तार
कैमूर में टिकट दलाल गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 5:58 PM IST

कैमूरः बिहार के कैमूर में रेलवे टिकट दलाल गिरफ्तार (Railway Ticket Broker Arrested in Kaimur) किया गया है. कैमूर पहुंची मुगलसराय आरपीएफ ने मोहनिया पुलिस के सहयोग से दलाल को मोहानिया वार्ड 15 से गिरफ्तार किया है. इस दलाल पर तीन बार फरार होने का आरोप है. टिकट की दलाली करने वाला व्यक्ति कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के ओरैया गांव निवासी मुन्ना उर्फ प्रवीण सिन्हा है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में बगहा के 14 बंधक मजदूरों को पुलिस ने छुड़ाया, दलालों ने 7.60 लाख में किया था सौदा

फर्जी वेबसाइट से करता था कामः बताया जाता है कि यह व्यक्ति टिकट काउंटर से टिकट खरीद कर अपनी फर्जी वेबसाइट से लोगों को ब्लैक टिकट बेचता था. टिकट की दलाली करता था. टिकट की दलाली करने की सूचना पर पुलिस इसको तलाशने लगी थी. गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने की भनक मुन्ना को लग गयी थी, जिसके बाद वह फरार चल रहा था. उसके बाद वह मोहानिया के 15 वार्ड में आकर रह रहा था.

तीन बार का था फरार वारंटीः वार्ड 15 में रहने की सूचना पर मुगलसराय (दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन) की पुलिस ने मोहनिया पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. पुलिस उसे यूपी के मुगलसराय ले गई. वहीं मुगलसराय से आए आरपीएफ के इंस्पेक्टर राम नरेश राम ने बताया कि यह व्यक्ति टिकट की दलाली करने के मामले में तीन बार का फरार वारंटी था. उसे मोहनिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर मुगलसराय ले जाया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूरः बिहार के कैमूर में रेलवे टिकट दलाल गिरफ्तार (Railway Ticket Broker Arrested in Kaimur) किया गया है. कैमूर पहुंची मुगलसराय आरपीएफ ने मोहनिया पुलिस के सहयोग से दलाल को मोहानिया वार्ड 15 से गिरफ्तार किया है. इस दलाल पर तीन बार फरार होने का आरोप है. टिकट की दलाली करने वाला व्यक्ति कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के ओरैया गांव निवासी मुन्ना उर्फ प्रवीण सिन्हा है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में बगहा के 14 बंधक मजदूरों को पुलिस ने छुड़ाया, दलालों ने 7.60 लाख में किया था सौदा

फर्जी वेबसाइट से करता था कामः बताया जाता है कि यह व्यक्ति टिकट काउंटर से टिकट खरीद कर अपनी फर्जी वेबसाइट से लोगों को ब्लैक टिकट बेचता था. टिकट की दलाली करता था. टिकट की दलाली करने की सूचना पर पुलिस इसको तलाशने लगी थी. गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने की भनक मुन्ना को लग गयी थी, जिसके बाद वह फरार चल रहा था. उसके बाद वह मोहानिया के 15 वार्ड में आकर रह रहा था.

तीन बार का था फरार वारंटीः वार्ड 15 में रहने की सूचना पर मुगलसराय (दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन) की पुलिस ने मोहनिया पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. पुलिस उसे यूपी के मुगलसराय ले गई. वहीं मुगलसराय से आए आरपीएफ के इंस्पेक्टर राम नरेश राम ने बताया कि यह व्यक्ति टिकट की दलाली करने के मामले में तीन बार का फरार वारंटी था. उसे मोहनिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर मुगलसराय ले जाया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.