ETV Bharat / state

माइक पर खड़े होकर कह देने से नहीं हटती बेरोजगारी- पुष्पम प्रिया चौधरी - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी जनता को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं.

kaimur
कैमूर
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 1:55 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम हाटा के श्री श्री 108 उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करने पहुंची प्लूरल्स पार्टी के अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उनहोंने कहा कि बेरोजगारी बिहार की भीषण समस्या है. सभी नेता एक दूसरे को दूसरे को कोसते हैं. लेकिन इस भीषण समस्या पर किसी की ओर से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है.

30 साल के शासन में बेरोजगारी और बढ़ी
पुष्पम प्रिया ने कहा कि पिछले 30 सालों से सभी मिल बंद हो गए हैं. आज 30 साल बाद इस चुनाव में जिनकी ओर से बेरोजगारी पैदा की गई है. वही कह रहे हैं कि रोजगार देंगे. माइक के सामने कह देने से बेरोजगारी दूर नहीं होती बेरोजगारी हटाने आना चाहिए और बेरोजगारी हटाने के लिए नियत भी होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि दो पार्टियों की ओर से 15-15 साल के शासन में बेरोजगारी और बढ़ी है यह बात सभी ने देखा है. हम लोग संघर्ष करते हैं और यह लोग पटना में बैठ कर आराम से जीवन गुजारते हैं. जब बिहारियों को रोजगार के लिए बाहर ही जाना है तो ऐसी सरकार चुनने से लाभ नहीं है. जिनकी ओर से आज 10 लाख नौकरियां पहली कैबिनेट की बैठक में ही देने की बात कही जा रही है. वह इसी सरकार में सवा साल तक हर मंगलवार को बैठक करते आए हैं. कितने लोगों को उनकी ओर से रोजगार मुहैया कराया गया है. यह बात सभी लोग जानते हैं.

प्लूरल्स पार्टी को वोट देने की अपील
प्लूरल्स पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में एक नए बदलाव की आवश्यकता है. आप सभी लोग ऐसी सरकार चुनें जो आपके लिए कार्य करें. प्लूरल्स पार्टी के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से ऋतुराज पटेल एक ईमानदार छवि के और शिक्षित व्यक्ति हैं. उन्हें अपना कीमती वोट देकर जिताने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि जब तक यह दोनों पार्टियों के लोग बिहार में शासन करते रहेंगे तब तक बिहार से बेरोजगारी दूर नहीं होगी. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से प्लूरल्स पार्टी के प्रत्याशी ऋतुराज पटेल को भारी बहुमत से जिताने को अपील की. इस मौके पर प्लूरल्स पार्टी के कार्यकर्ता मुन्ना पटेल और प्रभु नारायण सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम हाटा के श्री श्री 108 उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करने पहुंची प्लूरल्स पार्टी के अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उनहोंने कहा कि बेरोजगारी बिहार की भीषण समस्या है. सभी नेता एक दूसरे को दूसरे को कोसते हैं. लेकिन इस भीषण समस्या पर किसी की ओर से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है.

30 साल के शासन में बेरोजगारी और बढ़ी
पुष्पम प्रिया ने कहा कि पिछले 30 सालों से सभी मिल बंद हो गए हैं. आज 30 साल बाद इस चुनाव में जिनकी ओर से बेरोजगारी पैदा की गई है. वही कह रहे हैं कि रोजगार देंगे. माइक के सामने कह देने से बेरोजगारी दूर नहीं होती बेरोजगारी हटाने आना चाहिए और बेरोजगारी हटाने के लिए नियत भी होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि दो पार्टियों की ओर से 15-15 साल के शासन में बेरोजगारी और बढ़ी है यह बात सभी ने देखा है. हम लोग संघर्ष करते हैं और यह लोग पटना में बैठ कर आराम से जीवन गुजारते हैं. जब बिहारियों को रोजगार के लिए बाहर ही जाना है तो ऐसी सरकार चुनने से लाभ नहीं है. जिनकी ओर से आज 10 लाख नौकरियां पहली कैबिनेट की बैठक में ही देने की बात कही जा रही है. वह इसी सरकार में सवा साल तक हर मंगलवार को बैठक करते आए हैं. कितने लोगों को उनकी ओर से रोजगार मुहैया कराया गया है. यह बात सभी लोग जानते हैं.

प्लूरल्स पार्टी को वोट देने की अपील
प्लूरल्स पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में एक नए बदलाव की आवश्यकता है. आप सभी लोग ऐसी सरकार चुनें जो आपके लिए कार्य करें. प्लूरल्स पार्टी के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से ऋतुराज पटेल एक ईमानदार छवि के और शिक्षित व्यक्ति हैं. उन्हें अपना कीमती वोट देकर जिताने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि जब तक यह दोनों पार्टियों के लोग बिहार में शासन करते रहेंगे तब तक बिहार से बेरोजगारी दूर नहीं होगी. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से प्लूरल्स पार्टी के प्रत्याशी ऋतुराज पटेल को भारी बहुमत से जिताने को अपील की. इस मौके पर प्लूरल्स पार्टी के कार्यकर्ता मुन्ना पटेल और प्रभु नारायण सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.