कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के मदुरना पहाड़ी पर स्टोन माइनिंग प्रोजेक्ट प्रारंभ करने को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए मंगलवार को लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंगलवार की सुबह 11 बजे चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में अपर समाहर्ता संजय कुमार की अध्यक्षता में इसे प्रारम्भ किया गया.
मौके पर स्टोन माइनिंग प्रोजेक्ट प्रारंभ करने वाली संस्था मेसर्स स्टारनेट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि सहित पटना से आई टीम और जिला के अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय ग्रामीणों के साथ लोक सुनवाई की गई. इस संबंध में अपर समाहर्ता संजय कुमार ने बताया कि परियोजना प्रारंभ करने के पहले स्थानीय लोगों के बीच इस बात की चर्चा की जाती है. साथ ही उन्हें बताया जा सकता है कि इस परियोजना को प्रारंभ करने में प्रदूषण होने की संभावना है. इससे निपटने के लिए इस प्रोजेक्ट में क्या-क्या प्रावधान किए गए हैं. इन सब की जानकारी दी जाती है.
स्थानीय सोसाइटी से लिया जाता है सुझाव
प्रावधान है कि किसी भी प्रोजेक्ट को प्रारंभ करने के पहले स्थानीय सोसाइटी से सुझाव लिया जाता है और उससे संबंधित जानकारी उन्हें दी जाती है. सोसायटी द्वारा दिए गए सुझाव की रिपोर्ट विभाग को भेजी जाती है. अपर समाहर्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि लोक सुनवाई की बैठक के लिए स्थानीय अखबारों में विज्ञापन भी दिया गया था. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तब यह बात पहुंच सके और ज्यादा से ज्यादा लोग लोक सुनवाई में हिस्सा ले सकें.