कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में भाकपा माले ने प्रतिरोध मार्च का आयोजन (CPIML Protest in Kaimur) किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. मार्च कुदरा बाजार से निकाला, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा. यहां सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें: अपने विधायकों को सदन से बाहर निकालने के खिलाफ CPI माले ने किया प्रदर्शन, कहा- सरकार को जन सरोकार से मतलब नहीं
राज्य में बढ़ गया भ्रष्टाचार और अपराध: भाकपा माले के कैमूर जिला सचिव कामरेड विजय यादव (CPIML Leader Vijay yadav) ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ गया है. बावजूद इसके सरकार गहरी नींद में सो रही है. जब भाकपा माले के विधायकों ने सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया, तो उन्हें मार्शल बुलवाकर सदन से बाहर फेंक दिया गया. यदि सरकार अपराध पर लगाम नहीं लगाती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा.
लोकतंत्र पर हमला कर रही सरकार: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य में हत्या, बलात्कार और अफसरशाही बढ़ गया है. फिर भी सरकार कुछ नहीं कर रही है. जब कोई दूसरा आवाज उठाने की कोशिश करता है तो उसे चुप करा दिया जाता है. यह लोकतंत्र पर हमला है. विधायकों को इस तरह सदन के बाहर करना शर्मसार करने वाली घटना है. जिसका भाकपा माले पार्टी विरोध करती है. बता दें कि बजट सत्र के अंतिम दिन भाकपा माले के विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर बाहर निकलवा दिया गया था.
यह भी पढ़ें: माले विधायकों को मार्शल ने विधानसभा से किया बाहर, वेल में कर रहे थे नारेबाजी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP