ETV Bharat / state

कैमूर में दो बहनें घर में चलाती थीं देह व्यापार का धंधा, 5 महिला समेत 6 गिरफ्तार - Prostitution Racket Busted in Kaimur

बताया जाता है कि दो सगी बहनें पिछले 10 सालों से अपने मकान में देह व्यापार चलाती थी. स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसपी ने पुलिस को कार्रवाई की निर्देश दिया. जिसके बाद मौके से 5 महिला समते छह लोगों को हिरासत में लिया गया है.

http://10.10.50.75//bihar/12-August-2021/bh-kai-03-khulasa-pkg-bhc10122_12082021175505_1208f_1628771105_365.jpg
http://10.10.50.75//bihar/12-August-2021/bh-kai-03-khulasa-pkg-bhc10122_12082021175505_1208f_1628771105_365.jpg
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 8:05 PM IST

कैमूर: भभुआ के वार्ड नम्बर 6 में देह व्यापार के धंधे का खुलासा (Prostitution Racket Busted) हुआ है. पुलिस ने 5 महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 10 सालों से दो बहनें मिलकर अवैध धंधे को संचालित कर रही थीं.

ये भी पढ़ें: कैमूर: 72 घंटे में डबल मर्डर का खुलासा, 2 शूटर समेत 7 गिरफ्तार, तीन फरार

स्थानीय लोगों के मुताबिक देह व्यापार के इस अवैध धंधे को दोनों सगी बहनें ही संचालित करती थीं. करीब 10 सालों से वे इस काम में संलिप्त थीं. दोनों बहनें, दो अन्य महिलाएं और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

देह व्यापार के धंधे का खुलासा

यहां के लोग इनकी गिरफ्तारी से काफी खुश हैं. इनका कहना है कि काफी समय से ये लोग यहां अनैतिक काम करते थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. उनके जेल जाने से अब मोहल्ले में शांति रहेगी.

कई बार मोहल्ले के लोगों ने इस अनैतिक कार्य का विरोध भी किया था, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ता था. आखिरकार लोगों ने एसपी राकेश कुमार से इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने घर पर दबिश दी.

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें अनैतिक कार्यों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई है. 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के बाद बाकी चीजें सामने आ पाएंगी.

ये भी पढ़ें: भेड़ लूटने वाले 9 अंतरराज्यीय लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और कारतूस बरामद

गिरफ्तार लोगों में दोनों बहनें शामिल हैं, इन्हीं के घरों में ये अवैध धंधा चल रहा था. इसके अलावे दो अन्य महिलाएं पकड़ी गई हैं, जोकि देह व्यापार में शामिल थीं. वहीं एक पुरुष को भी हिरासत में लिया गया है. हालांकि एक ग्राहक छत से छलांग लगा कर फरार हो गया.

कैमूर: भभुआ के वार्ड नम्बर 6 में देह व्यापार के धंधे का खुलासा (Prostitution Racket Busted) हुआ है. पुलिस ने 5 महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 10 सालों से दो बहनें मिलकर अवैध धंधे को संचालित कर रही थीं.

ये भी पढ़ें: कैमूर: 72 घंटे में डबल मर्डर का खुलासा, 2 शूटर समेत 7 गिरफ्तार, तीन फरार

स्थानीय लोगों के मुताबिक देह व्यापार के इस अवैध धंधे को दोनों सगी बहनें ही संचालित करती थीं. करीब 10 सालों से वे इस काम में संलिप्त थीं. दोनों बहनें, दो अन्य महिलाएं और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

देह व्यापार के धंधे का खुलासा

यहां के लोग इनकी गिरफ्तारी से काफी खुश हैं. इनका कहना है कि काफी समय से ये लोग यहां अनैतिक काम करते थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. उनके जेल जाने से अब मोहल्ले में शांति रहेगी.

कई बार मोहल्ले के लोगों ने इस अनैतिक कार्य का विरोध भी किया था, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ता था. आखिरकार लोगों ने एसपी राकेश कुमार से इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने घर पर दबिश दी.

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें अनैतिक कार्यों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई है. 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के बाद बाकी चीजें सामने आ पाएंगी.

ये भी पढ़ें: भेड़ लूटने वाले 9 अंतरराज्यीय लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और कारतूस बरामद

गिरफ्तार लोगों में दोनों बहनें शामिल हैं, इन्हीं के घरों में ये अवैध धंधा चल रहा था. इसके अलावे दो अन्य महिलाएं पकड़ी गई हैं, जोकि देह व्यापार में शामिल थीं. वहीं एक पुरुष को भी हिरासत में लिया गया है. हालांकि एक ग्राहक छत से छलांग लगा कर फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.