ETV Bharat / state

कैमूर: DM के निर्देश के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में अब तक टंगे हैं राजनीतिक दलों के पोस्टर

जिले के चैनपुर थाना के सामने भी राजनीतिक दलों के पोस्टर लगे हुए हैं. बता दें कि शुक्रवार की दोपहर एक बजे भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तीन चरणों में चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गया था.

kaimur
कैमूर
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:49 PM IST

कैमूर (चैनपुर): राज्य में शुक्रवार की दोपहर 1 बजे से आचार संहिता लागू होने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों को 24 घंटे के अंदर बैनर और पोस्टर हटाने का निर्देश दिया गया है. वहीं इस निर्देश के बाद भी प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह राजनीतिक दलों के पोस्टर अब तक टंगे हुए हैं.

जिले के चैनपुर थाना के सामने भी राजनीतिक दलों के पोस्टर लगे हुए हैं. बता दें कि शुक्रवार की दोपहर एक बजे भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तीन चरणों में चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गया था. जिसके कुछ समय बाद ही जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा प्रेस वार्ता कर शनिवार एक बजे तक सभी राजनीतिक पार्टियों को अल्टीमेटम दिया गया. ताकि वह अपना बैनर पोस्टर हटा लें.

पार्टी अध्यक्षों पर की जाएगी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि इसके बाद भी अगर किसी राजनीतिक पार्टी के पोस्टर और बैनर टंगे पाए जाएंगे तो उन पर प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी. इस आदेश के बावजूद राजनीतिक पार्टियों द्वारा इसे लापरवाही से लेते हुए बैनर पोस्टर टंगे हुए छोड़ दिए गए हैं. इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह शराब विनीष्टीकरन के कार्य में आए हुए हैं. जैसे ही खाली होते हैं इनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र में लगाए गए बैनर पोस्टर को हटवाते हुए संबंधित पार्टी के अध्यक्षों के पर कार्रवाई की जाएगी.

कैमूर (चैनपुर): राज्य में शुक्रवार की दोपहर 1 बजे से आचार संहिता लागू होने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों को 24 घंटे के अंदर बैनर और पोस्टर हटाने का निर्देश दिया गया है. वहीं इस निर्देश के बाद भी प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह राजनीतिक दलों के पोस्टर अब तक टंगे हुए हैं.

जिले के चैनपुर थाना के सामने भी राजनीतिक दलों के पोस्टर लगे हुए हैं. बता दें कि शुक्रवार की दोपहर एक बजे भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तीन चरणों में चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गया था. जिसके कुछ समय बाद ही जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा प्रेस वार्ता कर शनिवार एक बजे तक सभी राजनीतिक पार्टियों को अल्टीमेटम दिया गया. ताकि वह अपना बैनर पोस्टर हटा लें.

पार्टी अध्यक्षों पर की जाएगी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि इसके बाद भी अगर किसी राजनीतिक पार्टी के पोस्टर और बैनर टंगे पाए जाएंगे तो उन पर प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी. इस आदेश के बावजूद राजनीतिक पार्टियों द्वारा इसे लापरवाही से लेते हुए बैनर पोस्टर टंगे हुए छोड़ दिए गए हैं. इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह शराब विनीष्टीकरन के कार्य में आए हुए हैं. जैसे ही खाली होते हैं इनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र में लगाए गए बैनर पोस्टर को हटवाते हुए संबंधित पार्टी के अध्यक्षों के पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.