कैमूर (भभुआ): जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र (Durgavati Police Station Area) के दहला में हुई युवक की हत्या का खुलासा (Youth Murder Disclose) पुलिस ने कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त में की गयी चाकू और अन्य उपकरणों को बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में पुलिसवालों का जज पर हमला, चेंबर में घुसकर की मारपीट और गाली-गलौज
बता दें कि डुमरी के रहने वाला सिपाही राम की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह मंगलवार की शाम से ही घर से लापता था. रात को भटकते-भटकते वह दहला गांव पहुंचा गया और एक व्यक्ति के मड़ई में जा घुसा. चोर समझकर मड़ई में सो रहे तीन लोग उसे पकड़कर नदी के किनारे ले गए और हाथ पैर दबा कर चाकू से गला रेतकर हत्या (Throat Slit in Kaimur) कर दी. बुधवार की सुबह शव को दुर्गावती नदी के किनारे गाड़ दिया गया था.
इस संबंध में डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि दहला गांव के पास दुर्गावती नदी के किनारे एक युवक की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया गया था. जिसकी पहचान सिपाही राम पिता स्वर्गीय श्यामनरायण राम गांव डुमरी के रूप में हुई थी. पुलिस ने अनुसंधान करते हुए 24 घंटे के भीतर इस हत्या की गुत्थी सुलझा दिया है. जिसमें तीन अपराधियों को दहला गांव से गिरफ्तार किया गया है. हत्या में प्रयोग की गई चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर भभुआ न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.
ये भी पढ़ें- खुलासा: पहले नाबालिग के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, फिर हत्या कर फेंका शव