ETV Bharat / state

3 दिन से गायब महिला का शव तालाब में मिला, भाई ने बहनोई पर लगाया हत्या का आरोप - law and order of bihar

कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छनेहा गांव में एक महिला का शव तालाब से बरामद किया गया है. महिला की पहचान गांव की गीता देवी के रूप में हुई है.

कैमूर
कैमूर
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:36 PM IST

कैमूर : जिले के भभुआ के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छनेहा गांव में उस समय सनसनी मच गई, जब यहां ग्रामीणों ने तालाब में एक महिला का शव देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की शिनाख्त गांव के गुड्डू राम की पत्नी गीता देवी के रूप में की गई है.

महिला के शरीर पर कई जगह मारपीट के निशान मिले हैं. वहीं, उसकी हत्या चाकू मारकर की गई है, प्रथम दृष्टया ऐसा ही प्रतीत हो रहा है. सूचना पाकर छनेहा गांव पहुंचे गीता देवी के भाई ने अपने बहनोई गुड्डू राम पर हत्या का आरोप लगाया है. भाई का कहना है कि उसके बहनोई का गैर महिला के साथ अवैध संबंध था. इस बात की भनक गीता को लग गई थी. बहन को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई.

पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेछा गांव के तालाब में एक महिला का शव मिला है, जो कि धनेछा गांव की गुड्डू राम की पत्नी बताई जा रही है. पुलिस ने महिला की बेटी से बयान लिया है. बयान मुताबिक, पति-पत्नी में लड़ाई हुई थी. इसके बाद गुड्डू दिल्ली चला गया. वहीं, महिला तीन दिन से गायब थी, जिसकी सूचना स्थानीय थाने में दर्ज करायी जा चुकी है.

जो कुछ भी हो, महिला के शरीर पर मिले चोट के निशानों से साफ है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है. पुलिस इस हत्याकांड को कैसे सुलझाती है. महिला का हत्यारा कौन है. ये तो आने वाला वक्त बताएगा.

कैमूर : जिले के भभुआ के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छनेहा गांव में उस समय सनसनी मच गई, जब यहां ग्रामीणों ने तालाब में एक महिला का शव देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की शिनाख्त गांव के गुड्डू राम की पत्नी गीता देवी के रूप में की गई है.

महिला के शरीर पर कई जगह मारपीट के निशान मिले हैं. वहीं, उसकी हत्या चाकू मारकर की गई है, प्रथम दृष्टया ऐसा ही प्रतीत हो रहा है. सूचना पाकर छनेहा गांव पहुंचे गीता देवी के भाई ने अपने बहनोई गुड्डू राम पर हत्या का आरोप लगाया है. भाई का कहना है कि उसके बहनोई का गैर महिला के साथ अवैध संबंध था. इस बात की भनक गीता को लग गई थी. बहन को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई.

पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेछा गांव के तालाब में एक महिला का शव मिला है, जो कि धनेछा गांव की गुड्डू राम की पत्नी बताई जा रही है. पुलिस ने महिला की बेटी से बयान लिया है. बयान मुताबिक, पति-पत्नी में लड़ाई हुई थी. इसके बाद गुड्डू दिल्ली चला गया. वहीं, महिला तीन दिन से गायब थी, जिसकी सूचना स्थानीय थाने में दर्ज करायी जा चुकी है.

जो कुछ भी हो, महिला के शरीर पर मिले चोट के निशानों से साफ है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है. पुलिस इस हत्याकांड को कैसे सुलझाती है. महिला का हत्यारा कौन है. ये तो आने वाला वक्त बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.