ETV Bharat / state

बैंक से बाइक चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, CCTV फुटेज से सुलझी गुत्थी - कैमूर में बाइक चोरी का खुलासा

कैमूर बैंक से बाइक चोरी होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 30 मिनट में मामले को सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक एक ही कंपनी की दो बाइक रहने से फेर-बदल हो गई थी.

कैमूर
कैमूर
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:48 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खरीगांवा में स्थित पीएनबी बैंक के पास से शनिवार की दोपहर पेट्रोल पंप के स्टाफ की बाइक चोरी हो गई. पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 30 मिनट के अंदर पूरे मामले को सुलझाते हुए बाइक को बरामद कर लिया है. इस मामले की जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने दी.

ये भी पढ़ें- Lakhisarai Crime News: लखीसराय पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, 3 शातिर चोर गिरफ्तार

बाइक चोरी का खुलासा
थानाध्यक्ष ने बताया कि पेट्रोल पंप का एक कर्मी बैंक में गया था. इसी दौरान उसकी बाइक को एक व्यक्ति लेकर चला गया. जब पेट्रोल पंप कर्मी बाहर आया तो बाइक नहीं मिलने पर इसकी शिकायत तत्काल बैंक के प्रबंधक से की. इसके बाद प्रबंधक के द्वारा इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाने लगा. जिसमें देखा गया कि एक व्यक्ति बाइक लेकर जा रहा है.

एक की कंपनी की थी दोनों बाइक
पूछताछ के दौरान बैंक प्रबंधक के द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान ग्राम मसोई के निवासी मुन्ना सिंह के रूप में की गई. जिसके बाद उस व्यक्ति के संपर्क नंबर पर फोन किया गया तो यह मालूम चला कि वह भूलवश अपनी बाइक वहां बैंक के पास ही छोड़ दिया है और दूसरे की बाइक लेकर चला गया.

पेट्रोल पंप के कर्मी पप्पू तिवारी और मुन्ना सिंह की बाइक एक ही कंपनी की थी और एक जैसी ही थी. जिस वजह से वह बाइक लेकर चले गए. बाद में सीसीटीवी फुटेज में पहचान हुई. जिसके बाद पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों बाइकों को बरामद करते हुए चैनपुर थाना लाया गया. जहां से पूरे मामले को समझाने के बाद दोनों व्यक्तियों से पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया गया है.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खरीगांवा में स्थित पीएनबी बैंक के पास से शनिवार की दोपहर पेट्रोल पंप के स्टाफ की बाइक चोरी हो गई. पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 30 मिनट के अंदर पूरे मामले को सुलझाते हुए बाइक को बरामद कर लिया है. इस मामले की जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने दी.

ये भी पढ़ें- Lakhisarai Crime News: लखीसराय पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, 3 शातिर चोर गिरफ्तार

बाइक चोरी का खुलासा
थानाध्यक्ष ने बताया कि पेट्रोल पंप का एक कर्मी बैंक में गया था. इसी दौरान उसकी बाइक को एक व्यक्ति लेकर चला गया. जब पेट्रोल पंप कर्मी बाहर आया तो बाइक नहीं मिलने पर इसकी शिकायत तत्काल बैंक के प्रबंधक से की. इसके बाद प्रबंधक के द्वारा इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाने लगा. जिसमें देखा गया कि एक व्यक्ति बाइक लेकर जा रहा है.

एक की कंपनी की थी दोनों बाइक
पूछताछ के दौरान बैंक प्रबंधक के द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान ग्राम मसोई के निवासी मुन्ना सिंह के रूप में की गई. जिसके बाद उस व्यक्ति के संपर्क नंबर पर फोन किया गया तो यह मालूम चला कि वह भूलवश अपनी बाइक वहां बैंक के पास ही छोड़ दिया है और दूसरे की बाइक लेकर चला गया.

पेट्रोल पंप के कर्मी पप्पू तिवारी और मुन्ना सिंह की बाइक एक ही कंपनी की थी और एक जैसी ही थी. जिस वजह से वह बाइक लेकर चले गए. बाद में सीसीटीवी फुटेज में पहचान हुई. जिसके बाद पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों बाइकों को बरामद करते हुए चैनपुर थाना लाया गया. जहां से पूरे मामले को समझाने के बाद दोनों व्यक्तियों से पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.