कैमूर: बिहार में शराबबंदी है लेकिन चोरी छूपे देसी शराब ( Local Liquor ) बनाने का काम भी कई अवैध शराब कारोबारी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी की तलहटी में बसे कोइंदी से सामने आया है. बताया जाता है कि यहां का रहनेवाला उमेश सिंह अपने घर में ही महुआ से देसी शराब ( Liquor Ban In Bihar ) का निर्माण किया करता था. पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर शराब का भट्टी को नष्ट कर दिया है. वहीं अस छापेमारी के दौरान सामने आईं तस्वीरें हैरान करनेवाली हैं.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर में 384 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी की तलहटी में बसे कोइंदी गांद से पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वहीं का रहनेवाला उमेश सिंह अपने मौसेरे भाई सौरव सिंह के साथ महुआ से देसी शराब बनाता है. शराब बनाने के लिए उसने अपने घर में ही भट्टी लगा रखी है.
सूचना के अधार पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की और घर में संचालित शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से महुआ से निर्मित शराब के साथ एक देसी बंदूक और एक बाइक भी जब्त किया है. पुलिस ने उमेश और उसके भाई को भी मौके से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्तचरों के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि गांव कोइंदी में उमेश सिंह द्वारा भारी पैमाने पर महुआ से शराब निर्माण करके बिक्री की जाती है.
सूचना के सत्यापन के लिए जब छापेमारी की गई तो, मौके पर उमेश सिंह और उसके मौसी का लड़का सौरव सिंह को शराब पीते हुए पाया गया. वहीं मौके पर शराब का निर्माण भी हो रहा था. उन्होंने कहा कि पुलिस बल के सहयोग से उक्त दोनों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या-क्या मिला?
जानकारी के आधार छापेमारी में आरोपी के घर से अलग-अलग जगहों पर जमीन में ड्रम को गाड़ कर रखा गया था. इन ड्रमों में महुआ से शराब निर्माण के लिए महुआ गलाया जा रहा था, जो कि अंतिम चरण में था. लगभग 200 लीटर अर्धनिर्मित शराब पुलिस ने मौके पर नष्ट किया गया, जबकि तैयार किया गया 5 लीटर महुआ शराब पुलिस ने जब्त किया.
मौके से पुलिस ने एक 12 बोर का देसी बंदूक के साथ एक बाइक भी बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने शराब निर्माण करने में उपयोग किए जाने वाली सामग्रियों जैसे कि सिलेंडर, तसली, गैस का चूल्हा, स्टील का ड्रम, प्लास्टिक का ड्रम आदि को भी जब्त किया है.
एक और घर से 5 लीटर महुआ शराब बरामद
कोइंदी में छापेमारी करके लौट रही पुलिस ने लखमणपुर में सोमारू बिंद के यहां भी शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी की. पुलिस ने यहां से भी 5 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया. पुलिस के शराब कारोबारी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधित शराब के उपयोग एवं बिक्री व अवैध हथियार रखने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भभुआ भेज दिया गया है.