कैमूर: बिहार में लॉकडाउन जारी होने के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन के निर्देश के बाद भी बाइक सवार बगैर मास्क के मटरगश्ती करते देखे गए. इसको लेकर चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के खरिगांवा चौक के पास रविवार शाम चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संतोष सिंह साहित सशस्त्र पुलिस बल के साथ मास्क जांच अभियान चलाया.
पुलिस की टीम ने बिना काम के बाइक से घूमने वालों के ऊपर सख्ती बरती. इस दौरान बिना काम बाइक से घूमने वाले लोगों से वाहनों में विभिन्न कमियों को लेकर छह हजार रुपए की वसूली की गई. जबकि बिना मास्क के 30 लोगों से प्रत्येक व्यक्ति 50 रुपए कि दर से 1500 रुपये की वसूली की गई है.
चैनपुर CO ने दी जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खरिगांवा चौक के पास लाॅकडाउन के नियमों के पालन करवाने के लिए जांच अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि जिसमें बिना काम के बाइक से इधर-उधर मटरगश्ती करने वाले लोगों से छह हजार और मास्क ना पहने हुए होने पर प्रत्येक व्यक्ति 50 रुपये के अनुसार 30 लोगों से 1500 जुर्माना वसूल किया गया.
'बिना मास्क के होगी कार्रवाई'
उन्होंने ये भी कहा कि सभी लोगों के नाम और पता दर्ज कर लिए गए हैं. सभी लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है. सीओ ने कहा कि अगर अगली बार बिना मास्क और बिना काम के घूमते पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.