कैमूर (भभुआ): जिले के मोहनिया में अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस की गुंडई और बर्बरता देखने को मिली. मोहनिया के स्टूवरगंज में पुलिस ने फल और सब्जी विक्रेताओं की जमकर पिटाई की.
मोहनिया एसडीएम अमरीशा बैंस, मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह और मोहनिया थाना प्रभारी सहित दर्जनों पुलिस और नगर पंचायत के कर्मी अतिक्रमण हटाने के लिए स्टूवरगंज गए थे. यहां छठ पूजा को लेकर फल और सब्जी की दुकानें सजी हुई थी. पूजा के समान खरीदारी करने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम भी उमड़ा था.
महिला को पुरुष पुलिसकर्मी ने पीटा
अचानक पुलिस के जवान अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों पर डंडे बरसाने लगे. यहां तक कि पुरुष पुलिसकर्मी ने महिला को पीटा. पुलिस के जवानों ने घटना का वीडियो बना रहे पत्रकारों के साथ भी मारपीट की. उनके कपड़े फाड़े और मोबाइल फोन छीन लिया. इस घटना के बाद स्टूवरगंज में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
दुकानदार बताते हैं कि छठ पर्व को लेकर बाजार लगा था. सड़क किनारे दुकानदार फल और सब्जी बेच रहे थे. बिना किसी सूचना के पुलिस के जवान आए और दुकानदारों को पीटने लगे. एक दुकानदार की गर्दन पर चोट लगी है. चार दिन पहले प्रशासन द्वारा कहा गया था कि मैदान में दुकान लगाना है. वहां जगह ही नहीं है हमलोग कैसे दुकान लगाएं.
"मैंने छठ पर्व को लेकर फल की दुकान लगाई थी. बाजार में बहुत भीड़ थी. अचानक पुलिस के जवान आ गए और पीटने लगे. मेरा सारा फल प्रशासन के लोग ले गए. 5-6 हजार रुपए का फल था."- अनिल कुमार, फल दुकानदार
"एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया जा रहा था. मारपीट का मामला मेरे संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जाएगी, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी."- दिल नवाज अहमद, एसपी कैमूर