ETV Bharat / state

कैमूर: चांदी का सिक्का दिखाकर करती थी लूटपाट, गिरोह की महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:12 PM IST

जिले के चांद थाना क्षेत्र में चांदी का सिक्का दिखाकर लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल महिला को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

kaimur
कैमूर

कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र में चांदी का सिक्का दिखाकर लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल महिला को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी महिला व्यवसायियों को पुरानी चांदी का सिक्का दिलाने के नाम पर उन्हें बुलाती थी और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर व्यवसायी के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम देती थी.

गिरफ्तार महिला की पहचान चांद थाना क्षेत्र के खरोली गांव निवासी संजय राम की पत्नी बासमती देवी के रुप में हुई है. पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले में एसपी दिलनवाज अहमद एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूपी के भदोही जिले के कोतवाली थाना के कटरा बाजार निवासी भरत कुमार जैसवाल द्वारा दो अभियुक्त, दो अज्ञात पुरुष और एक महिला के विरुद्ध जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था. वहीं 895 सौ रुपया और मोबाइल छीनने, धमकी देने और 7 लाख 30 हजार रुपए के नकली नोट बरामद होने का आरोप लगाया था.

kaimur
जानकारी देते एसपी दिलनवाज अहमद

गिरोह के कुछ सदस्यों को पहले किया गया था गिरफ्तार
इस मामले में पूर्व में संजय गिरी, पिटू गिरी, तासिर धोबी, सिकंदर धोबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गिरोह का एक सदस्य सरोज धोबी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है. इस गिरोह की एक महिला बासमति देवी फरार थी. जिसे थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घर से गिरफ्तार किया.

सहयोगियों के साथ मिल कर लूटकांड को देती थी अंजाम
एसपी ने बताया कि गांव के तासिर धोबी गिरफ्तार महिला को अपनी पत्नी बता कर ग्राहकों को चांदी का सिक्का बेचने के लिए भेजता था. जब ग्राहक इसके पास आते थे तो यह ग्राहकों को चांदी का सिक्का बेचने के लिए बात करती थी. इसी दौरान इनके गिरोह के संजय, पिटू, तासिर, सिकंदर, सेराज आदि ग्राहकों को पकड़ कर मारपीट कर पैसा लूट लेते थे. उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार जेल भेजा जा रहा है.

कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र में चांदी का सिक्का दिखाकर लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल महिला को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी महिला व्यवसायियों को पुरानी चांदी का सिक्का दिलाने के नाम पर उन्हें बुलाती थी और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर व्यवसायी के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम देती थी.

गिरफ्तार महिला की पहचान चांद थाना क्षेत्र के खरोली गांव निवासी संजय राम की पत्नी बासमती देवी के रुप में हुई है. पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले में एसपी दिलनवाज अहमद एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूपी के भदोही जिले के कोतवाली थाना के कटरा बाजार निवासी भरत कुमार जैसवाल द्वारा दो अभियुक्त, दो अज्ञात पुरुष और एक महिला के विरुद्ध जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था. वहीं 895 सौ रुपया और मोबाइल छीनने, धमकी देने और 7 लाख 30 हजार रुपए के नकली नोट बरामद होने का आरोप लगाया था.

kaimur
जानकारी देते एसपी दिलनवाज अहमद

गिरोह के कुछ सदस्यों को पहले किया गया था गिरफ्तार
इस मामले में पूर्व में संजय गिरी, पिटू गिरी, तासिर धोबी, सिकंदर धोबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गिरोह का एक सदस्य सरोज धोबी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है. इस गिरोह की एक महिला बासमति देवी फरार थी. जिसे थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घर से गिरफ्तार किया.

सहयोगियों के साथ मिल कर लूटकांड को देती थी अंजाम
एसपी ने बताया कि गांव के तासिर धोबी गिरफ्तार महिला को अपनी पत्नी बता कर ग्राहकों को चांदी का सिक्का बेचने के लिए भेजता था. जब ग्राहक इसके पास आते थे तो यह ग्राहकों को चांदी का सिक्का बेचने के लिए बात करती थी. इसी दौरान इनके गिरोह के संजय, पिटू, तासिर, सिकंदर, सेराज आदि ग्राहकों को पकड़ कर मारपीट कर पैसा लूट लेते थे. उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.