कैमूर (भभुआ): बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद कुछ लोग शराब की मोह माया नहीं छोड़ पा रहे हैं. ताजा मामला भभुआ का है, जहां कार सवार दो लोग नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा (Drunker Ruckus on Street in Kaimur ) कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें मना किया तो भड़क गये और हाथापाई करने लगे. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी कार की तलाशी ली तो कार से एक बोतल शराब मिली. पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लायी और मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Video: 'आज जेल... काल बेल... परसों खेल...' हाथ में शराब लेकर खुलेआम घूमता रहा शराबी
पुलिस की गिरफ्त में आये एक आरोपी की पहचान रामगढ़ थाना वार्ड नंबर 14 काली स्थान निवासी गिरजा चौरसिया के पुत्र सिकंदर कुमार चौरसिया के रुप में हुई है. वहीं, दूसरा युवक की पहचान भोजपुर जिले के अगियावं थाना क्षेत्र के लहठा गांव निवासी शिव प्रसाद चौरसिया के पुत्र धर्मेंद्र चौरसिया उर्फ आकाश चौरसिया के रुप में की गयी है.
बरामद शराब के संबंध में पूछने पर सिकंदर चौरसिया ने बताया कि वह रिटायर फौजी है. वह उत्तर प्रदेश की वाराणसी आर्मी कैंटीन से शराब खरीद कर लाया था. वे लोग भभुआ में शादी समारोह में इंजॉय करने के लिए शराब पिए हुए थे. गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों की को सदर अस्पताल मेडिकल जांच हुई. जहां चिकित्सक ने शराब पीने की पुष्टि की.
ये भी पढे़ं- सिवान में राजद नेता रामायण चौधरी गिरफ्तार, शराब तस्करी का है आरोप
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP