कैमूरः चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में कुदरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है.
इस संबंध में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चोरी की बाइक से स्मैक और शराब को यूपी से बिहार में लाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरी की बाइक में एक उत्तर प्रदेश की हार्ले डेविडसन बाइक भी जब्त की गई है. जिसकी कीमत 5 से 8 लाख के बीच बताई जा रही है.
चोरी के कई सामान बरामद
बता दें कि ये गिरोह चोरी की मोटरसाइकिल से यूपी से स्मैक (कीमती नशीला पाउडर) और शराब लाकर बिहार में खपाते थे. गिरफ्तार 6 अपराधियों के पास से पुलिस ने 4 चोरी के मोटरसाइकिल, 25 ग्राम यानी लगभग 50 हजार का स्मेक, एक मास्टर चाभी जिससे सभी बाइक के लॉक को आसानी से खोला जा सकता है, 4 मोबाइल और लगभग 2100 रुपये कैश बरामद किया है.
एसपी ने बताया कि शहर में बाइक की लगातार चोरी की शिकायत मिल रही थी. इस क्रम में पुलिस ने 20 दिन पहले एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया था. यह दूसरा ग्रुप है जो चोरी की बाइक से यूपी से बिहार में स्मगलिंग करता था.
ये हैं गिरफ्तार अपराधी:
मनीष खरवार, 22 वर्ष, कुदरा, कैमूर
टुनु माली, 39 वर्ष, कुदरा, कैमूर
राजेश राम, 40 वर्ष, कुदरा, कैमूर
राहुल कुमार, 20 वर्ष, कुदरा, कैमूर
अंकित कुमार तिवारी, 18 वर्ष, कुदरा, कैमूर
कालिका कुमार यादव, 20 वर्ष, सोनहन, कैमूर