कैमूर: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 19 वर्षों से फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ाए अभियुक्त पर पुलिस की गाड़ी को बारूद से उड़ाने का आरोप है.
रोहतास निवासी है अभियुक्त
गिरफ्तार नक्सली की पहचान गिरधारी कहार के पुत्र बीरबल कहार के रूप में की गई है, जो रोहतास जिले के चुटियां थाना अंतर्गत ग्राम यदुनाथपुर का निवासी है. गिरफ्तार नक्सली के ऊपर अधौरा थाना में कांड संख्या 25/01 दिनांक 26 दिसंबर 2001 की तिथि में मामला दर्ज है.
विधानसभा चुनाव को लेकर अभियान
इस मामले से पर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव 2020 को लेकर अपराधियों एवं नक्सलियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) अधौरा थाना एवं सीआरपीएफ जी-47 अधौरा एवं सी-47 (रोहतास) के संयुक्त अभियान में छापेमारी कर करीब 19 वर्ष से फरार नक्सली बीरबल कहार को गिरफ्तार कर लिया गया है. नक्सली को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है.
2 आरक्षी की हत्या का आरोप
नक्सली के द्वारा गड़के पुलिस पिकेट गार्ड को बदली कराने के लिए जा रहे हवलदार एवं आरक्षीयों की डीसीएम पुलिस गाड़ी को बारूदी सुरंग विस्फोट करके उड़ाने, जानलेवा फायरिंग करते हुए एक हवलदार एवं दो आरक्षी की हत्या करने, अन्य हवलदार को गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप है.