कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर के निवासी एक पति-पत्नी को लड़की भगाने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. लड़की की मां की प्राथमिकी के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जितेंद्र बिंद और उनकी पत्नी शीला देवी है.
लड़की को भगाने का था मामला
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ही एक परिवार के ने जितेंद्र बिंद और उनकी पत्नी शीला देवी और उनके पुत्र जगदीश बिंद के ऊपर आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. जिसमें लड़की के माता के ने आरोप लगाया गया था कि इनकी पुत्री को जगदीश बिंद बहला फुसलाकर एक साजिश के तहत भगा ले गया है. इस पूरे मामले में लड़कें के माता-पिता की भी संलिप्तता है. जब लड़की की मां के द्वारा लड़के के माता-पिता से लड़की भगाएं जाने को लेकर शिकायत की गई तो लड़के के माता-पिता ने गाली गलौज और डराने धमकाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़े: सेलिब्रिटीज के भरोसे चल रही मोदी सरकार : पप्पू यादव
पुलिस ने कार्रवाई
इससे संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि लड़की भगाने के मामले में लड़की की मां ने प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया था. उक्त मामला 6 जनवरी 2021 का है. उस दिन से लगातार लड़की को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. जांच पड़ताल के दौरान यह बात भी सामने आई है कि लड़की को भगाने में लड़के के माता-पिता की भी संलिप्तता है. प्राथमिकी के आधार पर माता-पिता को गिरफ्तार कर भभुआ न्ययालय भेज दिया गया है.