कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनावों से रविवार को पुलिस ने एक युवक को नशे की हालत में मारपीट करते हुए गिरफ्तार किया है. युवक के पास से अवैध बंदूक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सोनावों गांव निवासी शिव शंकर शुक्ला के पुत्र इंद्रजीत शुक्ला के रूप में की गई है.
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक गाली गलौज और मारपीट कर रहा है. मारपीट के दौरान युवक एक नाली देसी बंदूक दिखाकर लोगों डरा धमका रहा था. इस दौरान इंद्रजीत शुक्ला द्वारा अपने पिता को भी बंदूक की बट से मारने की बात बताई गई.
ये भी पढ़ें:- कोरोना के पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट के बीच तीसरी बार जांच के लिए पटना भेजा गया सैंपल
युवक पर प्राथमिकी दर्ज
सूचना पर तत्काल मौके पर गश्ती दल को भेजा गया. जहां से उक्त युवक को अत्यधिक नशे में हंगामा करते हुए पकड़ा गया. ग्रामीणों की सूचना पर घर की तलाशी लेने के दौरान घर से 315 बोर का एक एकनाली देसी बंदूक बरामद किया गया. युवक पर प्रतिबंधित शराब के उपयोग और आर्म्स एक्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार को मेडिकल चेकअप के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.