ETV Bharat / state

साधु हत्याकांड मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले से संबंधित जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया गया कि अखिलेश कुमार सिंह उर्फ साधु की हत्या उसके ही मित्र अमिताभ बच्चन भारती के द्वारा की गई थी, जिसका मुख्य कारण साधु का करीब पांच लाख रुपए अमिताभ पर बकाया था.

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 11:01 PM IST

Kaimur
Kaimur

कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों एक व्यक्ति की हत्या कर शव को नदी में फेंकने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने जांच कर हत्या में शामिल 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शेष आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था, जिसे शुक्रवार यानी आज मामले की जांच कर रहे एसआई बालबृंद प्रसाद के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवक की हत्या का मामला

बता दें कि बीते 2 सितंबर को ग्राम बरेज के निवासी नथुनी सिंह के द्वारा अपने पुत्र अखिलेश कुमार सिंह उर्फ साधु कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर लेने की बात बताते हुए मोहनिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले में मोहनिया थाना कांड संख्या 268/20 भी दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी, लेकिन तभी ग्राम कैथिया के पास कुदरा नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान ग्राम बरेज के निवासी नथुनी सिंह के द्वारा अपने पुत्र अखिलेश कुमार सिंह उर्फ साधु के रूप में की गई थी. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए उक्त मामले का उद्भेदन कर पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली थी. शेष अभियुक्त प्रभात कुमार उर्फ सोनू उर्फ लंगड़ा पिता केदार साह ग्राम बेलौडी़ थाना मोहनिया गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था, जिसे आद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी ने दी मामले पर जानकारी

वहीं, मामले से संबंधित जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया गया कि अखिलेश कुमार सिंह उर्फ साधु की हत्या उसके ही मित्र अमिताभ बच्चन भारती के द्वारा की गई थी, जिसका मुख्य कारण साधु का करीब पांच लाख रुपए अमिताभ पर बकाया था और इसी पैसे की वसूली के लिए साधु के द्वारा अमिताभ के ऊपर दबाव दिया जा रहा था, ऐसे में कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अमिताभ ने अपने मित्रों के साथ मिलकर साधु की हत्या की प्लानिंग की और साधु की हत्या करके शव को कुदरा नदी में कैथिया के पास फेंक दिया.

20-20 हजार देने की हुई थी बात

वहीं, गिरफ्तार सोनू उर्फ लंगड़ा ने बताया कि साधु को मारने के लिए आरोपी अमिताभ ने पांचों को बीस-बीस हजार रुपए देने की बात कही थी. बता दें कि गिरफ्तार प्रभात कुमार उर्फ सोनू के ऊपर पूर्व से मोहनिया थाने में दो अपराधिक मामले भी दर्ज है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों एक व्यक्ति की हत्या कर शव को नदी में फेंकने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने जांच कर हत्या में शामिल 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शेष आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था, जिसे शुक्रवार यानी आज मामले की जांच कर रहे एसआई बालबृंद प्रसाद के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवक की हत्या का मामला

बता दें कि बीते 2 सितंबर को ग्राम बरेज के निवासी नथुनी सिंह के द्वारा अपने पुत्र अखिलेश कुमार सिंह उर्फ साधु कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर लेने की बात बताते हुए मोहनिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले में मोहनिया थाना कांड संख्या 268/20 भी दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी, लेकिन तभी ग्राम कैथिया के पास कुदरा नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान ग्राम बरेज के निवासी नथुनी सिंह के द्वारा अपने पुत्र अखिलेश कुमार सिंह उर्फ साधु के रूप में की गई थी. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए उक्त मामले का उद्भेदन कर पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली थी. शेष अभियुक्त प्रभात कुमार उर्फ सोनू उर्फ लंगड़ा पिता केदार साह ग्राम बेलौडी़ थाना मोहनिया गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था, जिसे आद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी ने दी मामले पर जानकारी

वहीं, मामले से संबंधित जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया गया कि अखिलेश कुमार सिंह उर्फ साधु की हत्या उसके ही मित्र अमिताभ बच्चन भारती के द्वारा की गई थी, जिसका मुख्य कारण साधु का करीब पांच लाख रुपए अमिताभ पर बकाया था और इसी पैसे की वसूली के लिए साधु के द्वारा अमिताभ के ऊपर दबाव दिया जा रहा था, ऐसे में कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अमिताभ ने अपने मित्रों के साथ मिलकर साधु की हत्या की प्लानिंग की और साधु की हत्या करके शव को कुदरा नदी में कैथिया के पास फेंक दिया.

20-20 हजार देने की हुई थी बात

वहीं, गिरफ्तार सोनू उर्फ लंगड़ा ने बताया कि साधु को मारने के लिए आरोपी अमिताभ ने पांचों को बीस-बीस हजार रुपए देने की बात कही थी. बता दें कि गिरफ्तार प्रभात कुमार उर्फ सोनू के ऊपर पूर्व से मोहनिया थाने में दो अपराधिक मामले भी दर्ज है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.