कैमूर : कहते हैं कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं. ये लाइनें आज सच साबित हो गईं. जब पुलिस ने 18 साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी एकादशी राम को गिरफ्तार कर लिया. एकादशी राम पर लूट, अपहरण समेत दर्जनों मामले दर्ज थे. करगहर थाना क्षेत्र के डकैती मामले में संलिप्त एकादशी राम 2002 से फरार चल रहा था.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कुदरा थाना क्षेत्र के गजराढी में एक लड़की को गोली लगी थी, जिसमें बेटी और मां ने पिता पर गोली चलाने का आरोप लगाया था. पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही थी. तभी गजराढी स्थित लड़की के घर की तलाशी लिया गई, तो वहां एकादशी राम मिला. जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ लाई.
कोर्ट ने जारी किया था रेड वारंट
पूछताछ में पता चला एकादशी राम कुख्यात अपराधी है. कैमूर और रोहतास जिले के कई थानों में उसके ऊपर एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती और अपहरण जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. करगहर थाना क्षेत्र के 2002 में डकैती मामले में भी वह फरार चल रहा था. कुख्यात पर न्यायालय की ओर रेड वारंट निर्गत है. जिस लड़की को गोली लगी है, उसकी मां के साथ भी इसका अवैध संबंधों का पता चला है.
की जा रही पड़ताल
लड़की को गोली मारने में इसका हाथ है या नहीं. इस मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है. दरअसल, लड़की के घर भूमि विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. लड़की की मां अपने पति को छोड़कर एकादशी राम के साथ ही रहती थी. ऐसे में फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं कुख्यात को जेल भेजा जा रहा है.