कैमूर: भभुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वकील और मरीज के परिजनों को निशाना बनाने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. थाना से महज कुछ दूरी पर एक वकील के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी के 82 हजार रूपये और चांदी के दो बिस्कुट भी बरामद किया.
तीन दिन पहले वकील के घर हुई चोरी
तीन दिन पहले भभुआ के वार्ड 7 में वकील के घर चोरी हुई थी, जिसमें चोर जेवर सहित करीब लाख रूपए कैश की उड़ा ले गया था. चोरी के वक्त घर के सदस्य बनारस गए थे. घर खाली पाकर चोर ने फायदा उठाकर चोरी कर ली थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
भभुआ डीएसपी अजय प्रसाद ने दी जानकारी
भभुआ डीएसपी अजय प्रसाद ने बताया कि एक वकील के घर चोरी हुई थी जिसका आरोपी गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार चोर घर में चोरी के साथ बनारस बीएचयू ट्रामा सेंटर में मरीजों की बाईक को भी निशाना बनाता था और उसे शराब तस्कर को बेच देता था.