ETV Bharat / state

कैमूर: गिरफ्त में आया शातिर चोर, चांदी के दो बिस्कुट और नकदी बरामद - ajay prasad

तीन दिन पहले भभुआ के वार्ड 7 में वकील के घर चोरी हुई थी, जिसमें चोर जेवर सहित करीब लाख रूपए कैश की उड़ा ले गया था. चोरी के वक्त घर के सदस्य बनारस गए थे. घर खाली पाकर चोर ने फायदा उठाकर चोरी कर ली थी.

police arrested a thief in kaimur
police arrested a thief in kaimur
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 9:18 PM IST

कैमूर: भभुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वकील और मरीज के परिजनों को निशाना बनाने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. थाना से महज कुछ दूरी पर एक वकील के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी के 82 हजार रूपये और चांदी के दो बिस्कुट भी बरामद किया.

तीन दिन पहले वकील के घर हुई चोरी
तीन दिन पहले भभुआ के वार्ड 7 में वकील के घर चोरी हुई थी, जिसमें चोर जेवर सहित करीब लाख रूपए कैश की उड़ा ले गया था. चोरी के वक्त घर के सदस्य बनारस गए थे. घर खाली पाकर चोर ने फायदा उठाकर चोरी कर ली थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भभुआ डीएसपी अजय प्रसाद ने दी जानकारी
भभुआ डीएसपी अजय प्रसाद ने बताया कि एक वकील के घर चोरी हुई थी जिसका आरोपी गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार चोर घर में चोरी के साथ बनारस बीएचयू ट्रामा सेंटर में मरीजों की बाईक को भी निशाना बनाता था और उसे शराब तस्कर को बेच देता था.

कैमूर: भभुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वकील और मरीज के परिजनों को निशाना बनाने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. थाना से महज कुछ दूरी पर एक वकील के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी के 82 हजार रूपये और चांदी के दो बिस्कुट भी बरामद किया.

तीन दिन पहले वकील के घर हुई चोरी
तीन दिन पहले भभुआ के वार्ड 7 में वकील के घर चोरी हुई थी, जिसमें चोर जेवर सहित करीब लाख रूपए कैश की उड़ा ले गया था. चोरी के वक्त घर के सदस्य बनारस गए थे. घर खाली पाकर चोर ने फायदा उठाकर चोरी कर ली थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भभुआ डीएसपी अजय प्रसाद ने दी जानकारी
भभुआ डीएसपी अजय प्रसाद ने बताया कि एक वकील के घर चोरी हुई थी जिसका आरोपी गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार चोर घर में चोरी के साथ बनारस बीएचयू ट्रामा सेंटर में मरीजों की बाईक को भी निशाना बनाता था और उसे शराब तस्कर को बेच देता था.

Intro:यह शातिर चोर वकीलों को बनाता था निशाना, भभुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार


कैमूर।


भभुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। वकील और मरीज के परिजनों को निशाना बनाने वाला चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा। Body:

आपकों बतादें कि भभुआ थाना से महज कुछ दूरी पर एक वकिल के घर हुई चारी मामले का उद्भेदन
भभुआ पुलिस नें किया। यही नही
चोरी के 82 हजार रूपया और चाँदी के दो बिस्कूट भी बरामद किया।

आपकों बतादें कि तीन दिन पहले भभुआ के वार्ड 7 में वकिल के घर चोरी हुई थी। जिसमें जेवर सहित करीब लाख रूपए कैश की चोरी हुई थी।



चोरी के वक़्त घर के सदस्य बनारस गए हुए थे। गेट पर ताले लगा हुआ था जिसका फायदा उठाकर चोर ने चोरी कर ली थी।

चोरी का सीसीटीवी फ़ुटेज कैमरे में कैद हुआ था । आरोपी चोर ने भी खुद बताया कि वो अकेले चोरी की घटना का अंजाम देता था। अब तक तीन चोरी कि ह जिसमें 2 चोरी वकील के घर और वाराणसी ड्रामा सेंटर में मरीजों के परिजन के बाइक की चोरी किया था ।

Conclusion:भभुआ डीएसपी अजय प्रसाद ने बताया कि एक वकिल के घर चोरी हुई थी जिसका आरोपी गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार चोर घर में चोरी के साथ बनारस बीएचयू ट्रामा सेंटर में मरीजो के बाईक को निशाना बनाता था और उसे शराब तस्कर को बेच देता था ।

बाईट चोर गिरफ्तार -अक्षय कुमार


बाईट- डी.एस.पी भभुआ- अजय प्रसाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.