कैमूर: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. तमाम कोशिशों के बाद भी धड़ल्ले से शराब की बिक्री और खपत की जा रही है. इसी क्रम में जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करजी से पुलिस ने एक युवक को नशे में हंगामा और गाली गलौज करने के मामले में गिरफ्तार किया है.
नशे में हंगामा कर रहा था युवक
चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष रामरतन पंडित ने बताया कि करजी के स्थानीय ग्रामीणों की ओर से एक युवक के नशे में हंगामा करने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान करजी के ही निवासी रघुनाथ चौरसिया का पुत्र राजकुमार चौरसिया के रूप में हुई है. नशे में यह स्थानीय लोगों के साथ गाली-गलौज और हंगामा कर रहा था.
युवक गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की ओर से नशे में हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार करके चैनपुर थाना लाया गया और शराब पीने की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच करवाई गई. जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार युवक के ऊपर प्रतिबंधित शराब के उपयोग को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बता दें कि उक्त युवक इसके पहले भी नशे में हंगामा करते हुए जेल जा चुका है.