कैमूरः जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुदरा थाना क्षेत्र के पछाहगंज के पास 10 इंट्री माफियाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 1 लाख 29 हजार रूपये नगद, आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और 3 कार को जब्त किया है.
10 एंट्री माफिया गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एनएच-2 पर इंट्री माफियाओं की सक्रियता देखी जा रही थी. जिसको देखते हुए जिले में एक टीम बनायी गयी. जिसमें पुलिस, डीटीओ, आरटीओ सहित स्थानीय बीडीओ, सीओ को भी रखा गया था. उन्होंने बताया कि देर रात कुदरा थाना क्षेत्र के पक्षाहगंज के पास फोर व्हीलर से दर्जनों इंट्री माफिया अवैध तरीके से बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों को पार करा रहे थे. इस दौरान अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 10 इंट्री माफियाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया.
तीन वाहन जब्त
वहीं, एसपी ने बताया कि इनके पास से तीन वाहन को जब्त किया गया है. साथ ही इनके पास से पैसा, मोबाइल, डायरी और इंट्री से संबंधित कई कागजात भी जब्त किये गए है. इसी दौरान 15 ओवरलोडेड ट्रकों को भी पकड़ा गया. सभी का जांच किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इंट्री माफियाओं में से कुछ के अपराधिक इतिहास भी रहे हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.