कैमूरः जिले में नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. सरकार ने शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है. हड़ताल पर बैठे शिक्षकों ने सरकार के फरमान को तुगलकी बताया है और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखा है.
नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
आपको बता दे कि बिहार राज्य शिक्षक समन्वयक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन धरना दिया है. प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद ने बताया कि स्कूल में पूर्ण तालाबंदी कर जिले के सभी प्रखण्ड शिक्षक धरना में आये हुए है. शिक्षक से जुड़े सभी मंच एक साथ सरकार के विरोध में धरना दे रही है.
स्कूल में पूर्ण तालाबंदी
शिक्षक कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के तुगलकी फरमान से शिक्षक नहीं मानने वाले है. सरकार के लेटर से जब शिक्षकों का अस्तित्व और वजूद खतरे में है. लेटर से डर नही है हक की लड़ाई जारी रहेगी.
सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रधान सचिव सीमा कुमारी ने बताया कि यदि सरकार को शिक्षा की चिंता होती, तो सरकार हाइकोर्ट के फैसले को मानती न कि सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करती और कोई जिम्मेवार है तो बिहार के मुखिया नीतीश कुमार है, शिक्षक नहीं है.