ETV Bharat / state

शुभ संकेत! बरगद के पेड़ पर अब भी विराजमान हैं हजारों चमगादड़ - कैमूर पहाड़ी

ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव में कोई महामारी आने वाली होती है, तो सभी चमगादड़ 10-15 दिन पूर्व गांव छोड़कर जंगल की तरफ उड़ जाते हैं. गांव में यदि चमगादड़ न दिखे तो हम यह समझ लेते हैं कि गांव में कोई विपदा आनेवाली है.

bihar
bihar
author img

By

Published : May 1, 2020, 10:46 AM IST

कैमूरः एक तरफ कई देश चमगादड़ों से कोरोना की आशंका जता रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कैमूर के मड़पा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव में कोई महामारी आने वाली होती है, तो सभी चमगादड़ 10-15 दिन पूर्व गांव छोड़कर जंगल की तरफ उड़ जाते हैं. यहां के लोग चमगादड़ों को गांव के लिए शुभ मानते हैं.

auspicious
आसमान में उड़ते चमगादड़

मड़पा गांव कोरोना से कोसो दूर
बताया जाता है कि जिले के अधौरा प्रखंड के मड़पा गांव में एक बरगद के पेड़ पर हजारों की संख्या में चमगादड़ सैकड़ों वर्षों से रहते हैं. यहां के ग्रामीण बताते हैं कि गांव में यदि कोई महामारी होने वाली होती है, तो यह चमगादड़ गांव छोड़कर जंगल की तरफ भाग जाते हैं. यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मड़पा गांव के लोग चमगादड़ों को मानते हैं शुभ
वहीं, एक और ग्रामीण ने बताया कि देश और दुनिया में कोरोना महामारी फैल रही है. लेकिन उनका गांव सुरक्षित है. हालांकि सरकार के आंकड़े भी बताते हैं कि कैमूर में 18 कोरोना पॉजिटिव केस है. लेकिन अधौरा प्रखंड में एक भी नहीं. मड़पा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित है और सरकारी नियमावली का पालन करते हैं.

auspicious
पेड़ पर बैठे चमगादड़

कैमूरः एक तरफ कई देश चमगादड़ों से कोरोना की आशंका जता रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कैमूर के मड़पा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव में कोई महामारी आने वाली होती है, तो सभी चमगादड़ 10-15 दिन पूर्व गांव छोड़कर जंगल की तरफ उड़ जाते हैं. यहां के लोग चमगादड़ों को गांव के लिए शुभ मानते हैं.

auspicious
आसमान में उड़ते चमगादड़

मड़पा गांव कोरोना से कोसो दूर
बताया जाता है कि जिले के अधौरा प्रखंड के मड़पा गांव में एक बरगद के पेड़ पर हजारों की संख्या में चमगादड़ सैकड़ों वर्षों से रहते हैं. यहां के ग्रामीण बताते हैं कि गांव में यदि कोई महामारी होने वाली होती है, तो यह चमगादड़ गांव छोड़कर जंगल की तरफ भाग जाते हैं. यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मड़पा गांव के लोग चमगादड़ों को मानते हैं शुभ
वहीं, एक और ग्रामीण ने बताया कि देश और दुनिया में कोरोना महामारी फैल रही है. लेकिन उनका गांव सुरक्षित है. हालांकि सरकार के आंकड़े भी बताते हैं कि कैमूर में 18 कोरोना पॉजिटिव केस है. लेकिन अधौरा प्रखंड में एक भी नहीं. मड़पा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित है और सरकारी नियमावली का पालन करते हैं.

auspicious
पेड़ पर बैठे चमगादड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.