कैमूर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 के चौड़ीकरण का कार्य लगातार जारी है. कई स्थलों पर चौड़ीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. बावजूद जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है. जाम की समस्या वर्तमान समय में सबसे ज्यादा चैनपुर थाना के सामने ही स्थानीय लोगों को झेलनी पड़ रही है. जबकि बाजार में मुख्य सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है. अतिक्रमण के कारण सड़क के चौड़ीकरण का उद्देश्य सफल नहीं हो सका.
यह भी पढ़ें:एक सप्ताह में दूसरी बार पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तेजस्वी यादव
अनाधिकृत तीन स्टैंड संचालित होने के कारण जाम की समस्या
चैनपुर बाजार में अनाधिकृत रूप से तीन स्टैंड संचालित किए जाने के कारण बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है. चैनपुर थाना के पूरब की ओर बस स्टैंड, बाजार के दाहिने ओर पिकअप स्टैंड और दूसरे तरफ मैजिक और रिक्शा खड़े होने के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है. वहीं, बाइक और कार से बाजार आए लोगों द्वारा भी कहीं भी वाहन खड़े कर देने के कारण भारी जाम लगा रहता है.
यह भी पढ़ें: आज जारी होगा इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड, 1 फरवरी से परीक्षा
4 पुलिस बल लगातार करते हैं निगरानी
वहीं, इस बाबात चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने कहा कि बाजार में मुख्य जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए 4 पुलिस बल लगातार बाजार में निगरानी के लिए लगाया गया है. बाजार में अधिक वाहनों के आवागमन रहने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. पुलिस द्वारा यह प्रयास रहता है कि लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़े.