कैमूर: बिहार में 18 जनवरी से ही सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बाजवदू कोई सुनने को तैयार नहीं है. कैमूर में स्थिति यह है कि बच्चे बाइक लेकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं.
जागरुकता अभियान का असर नहीं
सड़क सुरक्षा माह के तहत एक तरफ जहां गाड़ियों की जांच की जा रही है तो दूसरी तरफ रैली या फिर अन्य कार्यक्रमों के लिए जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है लेकिन कैमूर में इसका असर नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा को लेकर जहानाबाद में की गई बैठक
बिना हेलमेट के ही सड़कों पर लोग बाइक चलाते दिख रहे हैं. हैरानी की बात यह भी है कई जगहों पर पुलिस की मौजूदगी में लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यह अलग बात है कि जो लोग पकड़े जा रहे हैं वो जुर्माना भर रहे हैं लेकिन यह कैमरों में जो तस्वीरें कैद हुई. उससे यह साफ हो जाता है कि जागरुकता कार्यक्रम के बाद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं है.