ETV Bharat / state

कैमूर: वेटिंग लिस्ट 350 के पार, स्पेशल ट्रेन ठहराव नहीं होने से बढ़ी यात्रियों को परेशानी - स्पेशल ट्रेन का ठहराव कुदरा स्टेशन पर नहीं दिया गया

होली को लेकर बिहार में कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया. बावजूद इसके यात्रियों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है. ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी ज्यादा है.

कुदरा स्टेशन
कुदरा स्टेशन
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 5:51 PM IST

कैमूर: होली का पर्व खत्म हो चुका है. लोग अपने गांव घर से वापस लौटने की तैयारी में लगे हुए है. एक ओर जहां रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की बात करता है तो वहीं, ट्रेनों की लंबी वेटिंग लिस्ट इससे विपरीत कहानी बयां करती है.

दरअसल, होली को लेकर कई स्टेशल ट्रेनें चलाई गई. लेकिन, कैमूर के कुदरा सहित अन्य कई स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है. जिससे यात्रियों में मायूसी है. राजधानी दिल्ली से बिहार को जोड़नेवाली महाबोधी एक्सप्रेस एकलौती ऐसी ट्रेन है, जिसका ठहराव कुदरा स्टेशन पर है. इस ट्रेन में अगले 1 सफ्ताह तक वेटिंग लिस्ट 300 के पार है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

kaimur
यात्रियों की भीड़

एक भी ट्रेन का ठहराव नहीं

पर्व शुरू होने से पहले रेलवे के तरफ से यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की बात कही गई है. लेकिन, किसी भी स्पेशल ट्रेन का ठहराव कुदरा स्टेशन पर नहीं दिया गया है. यात्री वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने को मजबूर हैं. ऐसे में फायदा रेलवे हो रहा है, लेकिन यात्रियों को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रही है.

kaimur
स्टेशन परिसर की तस्वीर
इन रूट की ट्रेनों में वेटिंग

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लुधियाना की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है. खुद स्टेशन उप प्रबंधक का भी यह कहना है किसी भी गंतव्य के लिए एक भी स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं किया जाना रेलवे की बेहतर सुविधाओं की पोल खोल रहा है.

kaimur
ट्रेन में लटक कर यात्रा करने को मजबूर लोग

मजबूर हैं यात्री
स्टेशन पर मौजूद यात्री नौशाद आलम ने बताया कि उन्हें दिल्ली जाना है. लेकिन, ट्रेन में वेटिंग लिस्ट 350 से भी ज्यादा है. ऐसे में वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने को मजबूर है. किसी भी स्पेशल ट्रेन का ठहराव कुदरा स्टेशन पर नहीं दिया गया है. जिससे काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने रेलवे से यह गुहार लगाई है कि कुदरा स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव किया जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या बोले अधिकारी?
कुदरा स्टेशन के उप प्रबंधक विजेंद्र कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन का परिचालन तो शुरू किया गया. लेकिन, कुदरा स्टेशन पर ठहराव नहीं है. वेटिंग लिस्ट की बात की जाए तो अगले एक सप्ताह तक 300 से अधिक वेटिंग लिस्ट नई दिल्ली के ट्रेन में है. कन्फर्म टिकट अप्रैल के महीने से उपलब्ध है.

कैमूर: होली का पर्व खत्म हो चुका है. लोग अपने गांव घर से वापस लौटने की तैयारी में लगे हुए है. एक ओर जहां रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की बात करता है तो वहीं, ट्रेनों की लंबी वेटिंग लिस्ट इससे विपरीत कहानी बयां करती है.

दरअसल, होली को लेकर कई स्टेशल ट्रेनें चलाई गई. लेकिन, कैमूर के कुदरा सहित अन्य कई स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है. जिससे यात्रियों में मायूसी है. राजधानी दिल्ली से बिहार को जोड़नेवाली महाबोधी एक्सप्रेस एकलौती ऐसी ट्रेन है, जिसका ठहराव कुदरा स्टेशन पर है. इस ट्रेन में अगले 1 सफ्ताह तक वेटिंग लिस्ट 300 के पार है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

kaimur
यात्रियों की भीड़

एक भी ट्रेन का ठहराव नहीं

पर्व शुरू होने से पहले रेलवे के तरफ से यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की बात कही गई है. लेकिन, किसी भी स्पेशल ट्रेन का ठहराव कुदरा स्टेशन पर नहीं दिया गया है. यात्री वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने को मजबूर हैं. ऐसे में फायदा रेलवे हो रहा है, लेकिन यात्रियों को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रही है.

kaimur
स्टेशन परिसर की तस्वीर
इन रूट की ट्रेनों में वेटिंग

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लुधियाना की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है. खुद स्टेशन उप प्रबंधक का भी यह कहना है किसी भी गंतव्य के लिए एक भी स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं किया जाना रेलवे की बेहतर सुविधाओं की पोल खोल रहा है.

kaimur
ट्रेन में लटक कर यात्रा करने को मजबूर लोग

मजबूर हैं यात्री
स्टेशन पर मौजूद यात्री नौशाद आलम ने बताया कि उन्हें दिल्ली जाना है. लेकिन, ट्रेन में वेटिंग लिस्ट 350 से भी ज्यादा है. ऐसे में वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने को मजबूर है. किसी भी स्पेशल ट्रेन का ठहराव कुदरा स्टेशन पर नहीं दिया गया है. जिससे काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने रेलवे से यह गुहार लगाई है कि कुदरा स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव किया जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या बोले अधिकारी?
कुदरा स्टेशन के उप प्रबंधक विजेंद्र कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन का परिचालन तो शुरू किया गया. लेकिन, कुदरा स्टेशन पर ठहराव नहीं है. वेटिंग लिस्ट की बात की जाए तो अगले एक सप्ताह तक 300 से अधिक वेटिंग लिस्ट नई दिल्ली के ट्रेन में है. कन्फर्म टिकट अप्रैल के महीने से उपलब्ध है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.