कैमूर: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और बिहार बीजेपी उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने बक्सर लोकसभा सीट और सासाराम लोकसभा सीट में एनडीए प्रत्याशी अश्विनी चौबे और छेदी पासवान के लिए सभा और रोड शो किया. पवन सिंह ने अपने गायकी अंदाज में गाना गाकर लोगों से केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए दोनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने छठी मईया मोदी के फिर से बना द प्रधान और मोदी जी के फिर से प्रधानमंत्री बनइह भगवान जैसे गाने भी गाए.
बता दें कि बक्सर के एनडीए प्रत्याशी अश्विनी चौबे और सासाराम के छेदी पासवान की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा लगातार सभाएं और रोड शो कर रही है. इस दौरान गुरुवार को भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने कैमूर के दुर्गावति में सभा को अपने गायकी अंदाज में संबोधित किया और मोहनिया में रोड शो किया.
बेकाबू भीड़ ने बैरिकेटिंग तोड़ी
पवन सिंह को देखने के लिए बेकाबू भीड़ ने बैरिकेटिंग तोड़ दी. जिसके बाद सुरक्षा बालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पवन सिंह को देखने के लिए कड़ी धूप में लोगों का हुजूम न सिर्फ सभा में मौजूद रहा बल्कि लोगों ने मकान की छतों पर खड़े होकर उनका गाना सुना.
PM मोदी की तारीफ
पवन सिंह ने अपने गायकी अंदाज में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बताया कि आज हर घर में शौचालय, गैस कनेक्शन और आयुष्मान भारत जैसी योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है.
छठी मईया से मोदी के लिए की प्रार्थना
पवन सिंह ने अपने संबोधन में छठ गीत गाकर मोदी को जिताने की अपील की और भगवान और छठी मईया से मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुआ की. इस दौरान उन्होंने - "छठी मईया अईले नरेन्द्र मोदी माथे दौरवा, फिर से मोदी के बनहईय प्रधान हो" जैसे गाने भी गाए.
जय श्रीराम के नारे से गुंजा सभास्थल
सभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने जय श्रीराम के नारे लगाए. इस दौरान मौजूद लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह ने कहा कि पूरे देश मे जय श्रीराम का नारा गूंज रहा है. इसलिए फिर एक बार मोदी सरकार.