कैमूर-(भभुआ): बिहार के कैमूर में एक झोला छाप डॉक्टर की वजह से एक मरीज की मौत (Patient Died During Treatment From Fake Doctor) हो गई. मृतक बेलांव थाना क्षेत्र तरांव गांव में रहने वाले एक झोलाछाप चिकित्सक से अपना इलाज करवा रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हुई है. ऐसे में मृतक के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है. सूई लगाने के कुछ देर बाद ही व्यक्ति की हालत बिगड़ गई थी. मृतक की पहचान बेलांव थाना क्षेत्र के तरांव गांव निवासी राम जन्म बिंद के 45 वर्षीय पुत्र सुदर्शन बिंद के रूप में हुई हैं.
ये भी पढ़ें- कैमूर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, डॉक्टर और संचालक फरार
झोला छाप डॉक्टर ने ली मरीज की जान : मृतक की पत्नी प्रभा देवी ने कहा कि- 'मेरे पति की तबीयत अचानक दो दिन से खराब हो गई थी और इनका पेट खराब हो रहा था लेकिन रात को इनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद हमलोग इनको ज्यादा रात होने की वजह से गांव के ही चिकित्सक के पास ले गए. जहां डॉक्टर के द्वारा इनको इंजेक्शन लगा दिया गया था. उसके बाद उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद इनको इलाज के लिए आनन फानन में भभुआ सदर अस्पताल में लाया गया, जहां सदर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.'
इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत : सुदर्शन बिंद की पत्नी ने बताया कि बाद में हम लोगों ने गांव के डॉक्टर को फोन लगाया. लेकिन वह ना ही तो फोन उठा रहा है और ना ही कहीं नजर आ रहा है. क्योंकि वह फरार हो गया है. मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, मैं अब क्या करूं?. महिला का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.