कैमूर: जिले के मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर कोरोना के फैल रहे लगातार संक्रमण के बाद भी यात्री सजग नहीं हैं. स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रहे हैं. वहीं यात्री लापरवाह दिख रहे हैं. सरकार के द्वारा संक्रमण से बचाव को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया गया है. लेकिन तस्वीरें देखकर तो यही कह सकते हैं कि यात्रियों को कोरोना संक्रमण की तनिक भी चिंता नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में बढ़ते कोरोना केस से रिक्शा चालकों की बढ़ी मुसीबत
स्टेशन पर धक्का-मुक्की का आलम
भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री काफी लापरवाह दिख रहे हैं. अधिकांश यात्री बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं. यात्री आपस में धक्का-मुक्की करते हुए ट्रेन में चढ़ते उतरते नजर आए. स्टेशन पर यात्रियों की लापरवाही की सूचना पर मोहनिया के एएसडीएम संजीत कुमार भभुआ रोड पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन पर कोरोना जांच कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान उन्हें जानकारी दी गई कि 61 यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया गया है, जिसमें कोई भी यात्री पॉजिटिव नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन की आहट! महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली से बड़ी संख्या में अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूर
जरूर पहनें मास्क, सामाजिक दूरी का करें पालन
एएसडीएम ने मोबाइल से अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एके दास से कोरोना जांच में लगे कर्मियों की जानकारी ली. जीआरपी व आरपीएफ को स्टेशन पर चल रहे जांच कार्य में सहयोग करने को कहा गया. जिससे स्टेशन पर उतरने वाले सभी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट हो सके. उन्होंने बताया कि रेलवे के सभी पदाधिकारियों को सावधानी बरतने को कहा गया है. साथ ही हर हाल में कोरोना नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की गई.