कैमूर: जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हाटा के श्री 108 उच्च विद्यालय मैदान में बुधवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और एएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने नीतीश और केंद्र सरकार को घेरते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
किए गए कई वादे और दिए आश्वासन
निर्धारित समय से लगभग ढाई घंटे विलंब के बाद पप्पू यादव और चंद्रशेखर आजाद जनसभा को संबोधित करने श्री 108 हाई स्कूल मैदान पहुंचे. अपने संबोधन में पप्पू यादव ने लोगों से कहा कि कोरोना काल में जगह-जगह जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से सेवा की गई है. राशन मुहैया कराया गया है. कोरोना काल के दौरान 70 लाख लोगों से हम मिले उसके बावजूद भी हम निगेटिव है. कुछ नेता घर में रहकर भी पॉजिटिव हो जा रहे हैं.
मायावती पर निशाना, चंद्रशेखर की तारीफ
मायावती पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि 370 और तीन तलाक पर वो खामोश रहीं. चंद्रशेखर आजाद जो कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, इन्होंने आवाज उठाया. जिस कारण इन्हें तीन तीन बार रासुका लगाकर जेल में बंद किया गया. उन्होंने इसके विरोध में लाठियां खाई हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधान परिषद का मतदान आज, सुरक्षा में तैनात रहेंगी पैरा मिलिट्री फोर्स
'हर घर में महीने की 28 तारीख को राशन'
पप्पू यादव ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर इनकी सरकार बनती है तो तीन साल में एशिया का नंबर वन बिहार बनेगा. दो साल में बिहार में दुनिया के नंबर वन स्कूल होंगे. बिहार के सभी लोगों के घर महीने के 28 तारीख को 60 किलो आटा, 40 किलो चावल, 5 किलो दाल और 5 लीटर तेल पप्पू यादव भिजवाएगा.
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और बच्चियां जैसे ही इंटर पास हो जाएंगी. बिना किसी भेदभाव के हर महीने 8 हजार रुपये उनके अकाउंट में भेजा जाएगा.
प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन को जिताने की अपील
भाषण के अंत में चैनपुर विधानसभा के प्रत्याशी दीवान अरशद हुसैन खान के समर्थन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मतदाताओं को पप्पू यादव के ऊपर भरोसा है तो राजू खान को भारी मतों से विजयी बनाकर प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की सरकार को बनाने में अपना सहयोग करें.