ETV Bharat / state

पीएम और सीएम पर पप्पू यादव ने कुछ यूं किया तंज, सुनें पूरी कविता - Pappu Yadav recited poem in Kaimur

जनसभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने नेताओं को राजनीति शास्त्र की जगह सामाजिक शास्त्र पढ़ने की नसीहत दे डाली और कहा की बिना मानवता के राष्ट्रवाद कैसा होगा.

जाप संरक्षक पप्पू यादव
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 3:38 PM IST

कैमूरः पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर पप्पू यादव के जरिए एक सभा में पढ़ी गई कविता जिले में चर्चा का विषय बन गई है. भभुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए जाप संरक्षक पप्पू यादव कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए. उन्होंने लोगों को एक ऐसी कविता सुना डाली जो केंद्र और राज्य सरकार पर तंज में डूबी नजर आई.

पप्पू यादव ने युवाओं के दर्द को कविता में कुछ इस तरह बयां किया. या यूं कहें कि उन्होंने सरकार पर तंज करने का एक नया तरीका चुना है.

नीतीश जी नौकरी दे दो, तो डीएनए ठीक है
नीतीश जी बच्ची बचा लो तो अखलाख जिंदा है

नरेंद्र मोदी पैसा जा रहा है, राष्ट्रवाद आ रहा है
नरेंद्र मोदी पढ़ाई दे दो, तो तीन तलाक लागू है

नरेंद्र मोदी नौकरी दे दो, तो एनआरसी देख लो

नरेंद्र मोदी हमारी जिंदगी बचा लो युवा के पास कुछ नही हैं,
चिंता मत करों 370 देख लो

नरेंद्र मोदी एक बेटी को बचा लो
क्या बात करते हो अभी तो पुलवामा हुआ है

नरेंद्र मोदी जी इंसान को बचाओ
क्या बात करते हो अभी तो मंदिर मस्जिद बनने दो

जाप संरक्षक पप्पू यादव कविता सुनाते हुए

नेताओं को सामाजिक शास्त्र पढ़ने की नसीहत
पप्पू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कहा दिया कि कोर्ट तो कुछ करेगा नहीं, करवाना तो सब कुछ लोकसभा से ही है. पप्पू यादव ने नेताओं को राजनीति शास्त्र की जगह सामाजिक शास्त्र पढ़ने की नसीहत दी और कहा की बिना मानवता के राष्ट्रवाद कैसा होगा.

पार्टी के मिलन समारोह में भभुआ पहुंचे
दरअसल, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव नगरपालिका में पार्टी के मिलन समारोह में शामिल होने भभुआ पहुंचे थे. जहां उन्होंने आम लोगों को संबोधित करते हुए बिहार में टैक्स फ्री करने समेत कई वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो छोटे व्यापारियों, किसानों और 40 हजार प्रति माह इनकम वाले परिवारों से टैक्स नहीं लिया जाएगा. अंत में उन्होंने लोगों को अपनी ये कविता सुनाकर बात खत्म की.

कैमूरः पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर पप्पू यादव के जरिए एक सभा में पढ़ी गई कविता जिले में चर्चा का विषय बन गई है. भभुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए जाप संरक्षक पप्पू यादव कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए. उन्होंने लोगों को एक ऐसी कविता सुना डाली जो केंद्र और राज्य सरकार पर तंज में डूबी नजर आई.

पप्पू यादव ने युवाओं के दर्द को कविता में कुछ इस तरह बयां किया. या यूं कहें कि उन्होंने सरकार पर तंज करने का एक नया तरीका चुना है.

नीतीश जी नौकरी दे दो, तो डीएनए ठीक है
नीतीश जी बच्ची बचा लो तो अखलाख जिंदा है

नरेंद्र मोदी पैसा जा रहा है, राष्ट्रवाद आ रहा है
नरेंद्र मोदी पढ़ाई दे दो, तो तीन तलाक लागू है

नरेंद्र मोदी नौकरी दे दो, तो एनआरसी देख लो

नरेंद्र मोदी हमारी जिंदगी बचा लो युवा के पास कुछ नही हैं,
चिंता मत करों 370 देख लो

नरेंद्र मोदी एक बेटी को बचा लो
क्या बात करते हो अभी तो पुलवामा हुआ है

नरेंद्र मोदी जी इंसान को बचाओ
क्या बात करते हो अभी तो मंदिर मस्जिद बनने दो

जाप संरक्षक पप्पू यादव कविता सुनाते हुए

नेताओं को सामाजिक शास्त्र पढ़ने की नसीहत
पप्पू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कहा दिया कि कोर्ट तो कुछ करेगा नहीं, करवाना तो सब कुछ लोकसभा से ही है. पप्पू यादव ने नेताओं को राजनीति शास्त्र की जगह सामाजिक शास्त्र पढ़ने की नसीहत दी और कहा की बिना मानवता के राष्ट्रवाद कैसा होगा.

पार्टी के मिलन समारोह में भभुआ पहुंचे
दरअसल, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव नगरपालिका में पार्टी के मिलन समारोह में शामिल होने भभुआ पहुंचे थे. जहां उन्होंने आम लोगों को संबोधित करते हुए बिहार में टैक्स फ्री करने समेत कई वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो छोटे व्यापारियों, किसानों और 40 हजार प्रति माह इनकम वाले परिवारों से टैक्स नहीं लिया जाएगा. अंत में उन्होंने लोगों को अपनी ये कविता सुनाकर बात खत्म की.

Intro:नोट - डेस्क निर्णय ले, यह लगेंगी या नहीं मुझे कोई आपत्ति नहीं हैं। वीडियो डिलीट के दौरान इस कविता पर नजर गई इसलिए भेज दिया वैसे यह अन्य कोई पास नहीं हैं। धन्यवाद।


पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर पप्पू यादव का यह कविता बना चर्चा का विषय


कैमूर।


भभुआ में चुनावी बिगुल के दौरान जाप संरक्षक पप्पू यादव नें पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर लोगों को एक कविता सुनाई जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ हैं ।




Body:सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने युवाओं की दर्द को कविता में कुछ इस तरफ बयां किया।

नीतीश जी नौकरी दे दो, तो डीएनए ठीक हैं
नीतीश जी बच्ची बचा लो तो अखलाख जिंदा हैं

नरेन्द्र मोदी पैसा जा रहा हैं
राष्ट्रवाद आ रहा हैं

नरेंद्र मोदी पढ़ाई दे दो तो तीन तलाक लागू हैं
नरेन्द्र मोदी नौकरी दे दो तो एनआरसी देख लों

नरेन्द्र मोदी हमारी जिंदगी बचा लो युवा के पास कुछ नहीं हैं
चिंता मत करों 370 देख लों

नरेन्द्र मोदी एक बेटी को बचा लों
क्या बात करते हो अभी तो पुलवामा हुआ हैं

नरेंद्र मोदी जी इंसान को बचाव
क्या बात करते हो अभी तो मंदिर मस्जिद बनने दो

यहीं नहीं पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया कि कोर्ट तो कुछ करेगा नहीं करवाना तो लोकसभा से ही हैं। पप्पू यादव ने नेताओं की राजनीति शास्त्र के जगह सामाजिक शास्त्र पढ़ने की नसीहत दी और कहां की बिना मानवता की राष्ट्रवाद कैसा होगा।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.