कैमूर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको देखते हुए कई जिलों में एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश पर भभुआ नगर परिषद और नगर पंचायत मोहनिया में 10 जुलाई से 17 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है.
इस बाबत डीएम ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा रिक्वेस्ट किया गया था कि भभुआ और मोहनिया कोरोना का एपी सेन्टर न बनें इसलिए लॉक डाउन जरूरी है. जिसके बाद उन्होंने भभुआ और मोहनियां में लॉकडाउन को दोबारा लागू करने का आदेश जारी किया है.
सुबह 6 से शाम 6 बजे तक एसेंशियल सर्विसेज चालू
डीएम ने बताया कि सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक सिर्फ एसेंशियल सर्विस ही चालू रहेगा. सिर्फ दवा दुकान को रात में खोलने का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति को अनुमति
डीएम ने बताया कि बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति को परमिशन है. आपातकालीन सेवा में बाइक पर मरीज को बैठा सकते है. उन्होंने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि वैसे लोग जो बाहर से आ जा रहें है उनके लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाए. लेकिन सरकारी नियमानुसार वाहन चालकों को चलना होगा.
जिलें में अभी है 34 एक्टिव केस
डीएम ने बताया कि जिलें भर में अभी 34 एक्टिव केस है. यह आंकड़ा 200 से अधिक है. वहीं रिकवरी के बाद मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. जिले में कोरोना से अब तक 2 लोगो की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सिर्फ भभुआ शहर में 22 से अधिक कन्टेनमेंट जोन बनाये गए है. जिलाधिकारी ने बताया कि यदि कोरोना की रफ्तार में ब्रेक नहीं लगता है तो जरूरत अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी लॉकडाउन घोषित किया जा सकता है. वहीं डीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. साथ ही सख्त आदेश जारी किया है कि बिना मास्क और बेवजह घरों से बाहर निकले पर कार्रवाई की जाएगी.